1. Home
  2. ख़बरें

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर, हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी, करोड़ों की परियोजनाओं को मिली मंजूरी

राजस्थान सरकार ने ‘राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना” के तहत राज्य के किसानों को खुशखबरी दी है, जिसके माध्यम से 3269 करोड़ की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.

निशा थापा
Good news for the farmers of Rajasthan, irrigation water will reach every farm, projects worth crores got approval
Good news for the farmers of Rajasthan, irrigation water will reach every farm, projects worth crores got approval

आने वाले रबी सीजन को देखते हुए राजस्थान सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है. रबी सीजन में बारिश कम दर्ज की जाती है, मगर फसलों को सिंचाई की उचित आवश्यकता होती है. देखा जाए तो राजस्थान की सूखी-रेतीली जमीन पर किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है और फसल उत्पादन में भी भारी कमी देखने को मिलती है. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने 3269 करोड़ की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिससे राज्य के किसानों को इसका सीधा लाभ पहुंचने वाला है.

3269 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी

राजस्थान सरकार ने किसानों की सिंचाई की समस्या के लिए समाधान निकाला है, जिसके लिए राज्य में 3269 करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इस परियोजना के माध्यम से कम पानी वाले क्षेत्रों में सिंचाई की अच्छी व्यवस्था बनाई जा रही है तथा सूखे से प्रभावित क्षेत्र को दोबारा खेती योग्य बनाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. इससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. प्रदेश में जल का अपव्यय रूकने से सिंचित क्षेत्र में वृद्धि हो सकेगी, भूजल पुनर्भरण होने से अधिकतम क्षेत्र को कृषि उपयोगी बनाया जा सकेगा.

राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना’ के माध्यम से राज्य के रेगिस्तानी क्षेत्र में जल संसाधनों को संरक्षित,विकसित कर पेयजल व सिंचाई जल उपलब्ध कराने तथा 22 हजार 831 हेक्टेयर सेम क्षेत्र को पुनः कृषि योग्य बनाने के लिए लगभग 3100 करोड़ के वित्तीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है

पानी का होगा बेहतर उपयोग

सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिल गई है, जिससे कई जिलों की पानी की समस्या का समाधान होगा. इसके आलावा राज्य में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए भूजल स्तर को और बेहतर बनाया जाएगा.

जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना

राजस्थान जल क्षेत्र पुनर्संरचना परियोजना  के तहत राज्य के कम पानी वाले क्षेत्रों में जल संसाधनों को संरक्षित किया जाएगा. इसके साथ सिंचाई के लिए पानी के स्त्रोत भी विकसित किए जाएंगे. जिसके लिए 22831 हेक्टेयर इलाको को फिर से योग्य बनाने हेतु 3100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Sugarcane Production: राज्य के किसानों के लिए अच्छी खबर, केवल एक क्लिक से पता लगेगा गन्ने की खेती का पूरा ब्यौरा

वनवास ग्राम सिंचाई योजना

राजस्थान सरकार द्वारा वनवासा सिंचाई परियोजना के लिए 101.12 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. जिसमें डूंगरपुर जिले में सोम नदी पर भभराना ग्राम सिंचाई परियोजना और प्रतापगढ़ जिले में भी करमोही नगी पर ढोलिया ग्राम सिंचाई परियोजना शामिल है.

English Summary: Good news for the farmers of Rajasthan, irrigation water will reach every farm, projects worth crores got approval Published on: 06 November 2022, 05:18 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News