1. Home
  2. ख़बरें

UP Budget 2023: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी, पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपए का बजट तय

उत्तर प्रदेश में आज राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट पेश किया तथा उन्होंने राज्य के किसानों के लिए कई घोषणाएं की, जिसमें वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है..

निशा थापा
UP Budget में किसानों को तोहफा
UP Budget में किसानों को तोहफा

आज का दिन उत्तर प्रदेश के लिए बेहद अहम रहा. अहम इसलिए क्योंकि आज राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. इस बजट सत्र के दौरान कई लाभकारी योजनाओं का जिक्र किया गया. योगी 2.0 के इस महाबजट में आम जन से लेकर किसान, युवा और वृद्धजनों के लिए काफी घोषणाएं की गईं हैं. इन्हीं में से एक वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई है.

किसान और दिव्यांगजनों को मिला तोहफा

उत्तर प्रदेश के बजट सत्र 2023-24 में योगी सरकार ने वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के लिए 7248 करोड़ रुपए की राशि तय की है. साथ ही दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 1120 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. इसके अलावा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए वित्त मंत्री ने 42 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की है.

वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना क्या है?

वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है. जिसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के निर्धन निराश्रित वृद्धजनों को 400 रुपए की मासिक राशि दी जाती है. साथ ही 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों को 500 रुपए मासिक पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः अटल पेंशन योजना में हुए 5 बड़े बदलाव, जानिए क्या है नए नियम

इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा भी गरीब और किसान कल्याण के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत देश के किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि हस्तांतरित की जाती है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा भी संसद में बजट पेश किया गया था जिसमें पीएम किसान निधि की योजना के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं रखा गया था.

English Summary: Good news for farmers of UP, budget of Rs 7248 crore fixed for pension scheme Published on: 22 February 2023, 02:39 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News