1. Home
  2. ख़बरें

अजमेर और जयपुर के किसानों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा ₹50.08 करोड़ का फसल बीमा दावा: भागीरथ चौधरी

Crop Insurance: अजमेर और जयपुर जिले के प्रभावित किसानों को उनका हक दिलाने के लिए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बताया किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील

KJ Staff
Bhagirath Chaudhary
1.11 लाख किसानों को 50.08 करोड़ रुपये के फसल बीमा दावों का भुगतान शीघ्र सुनिश्चित होगा: भागीरथ चौधरी

Crop Insurance Claim: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत राजस्थान के अजमेर और जयपुर जिलों के हजारों किसानों को खरीफ 2023 सीजन का बीमा मुआवजा अब तक नहीं मिलने की जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री तथा अजमेर सांसद. भागीरथ चौधरी को प्राप्त हुई. शिकायतों के अनुसार अजमेर जिले की ग्राम पंचायत तिहरी (पंचायत समिति श्रीनगर) और बुहारू (पंचायत समिति सिलोरा) तथा जयपुर जिले की पंचायत समिति मौजमाबाद एवं फागी के विभिन्न गांवों में किसानों को अब तक बीमा राशि नहीं मिल पाई है. इस पर तत्परता दिखाते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भारतीय कृषि बीमा कंपनी (AICL) और कृषि मंत्रालय से तत्काल जवाब तलब किया.

किसानों को न्याय दिलाने के लिए भागीरथ चौधरी ने किया हस्तक्षेप केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के हस्तक्षेप करने पर बीमा कंपनी द्वारा मंत्रालय को अवगत कराया गया है कि खरीफ 2023 के लिए कुछ बीमा इकाइयों पर उपज आंकड़ों को लेकर आपत्तियाँ थीं, जिसके चलते दावों की प्रक्रिया रुकी हुई थी. अब राज्य सरकार से संशोधित उपज आंकड़े प्राप्त हो चुके हैं और बीमा दावा भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. बीमा कंपनी के अनुसार अजमेर व जयपुर जिलों के कुल 1,11,273 पात्र किसानों को लगभग 50.08 करोड़ रुपये का बीमा मुआवजा मिलना है.

वहीं खरीफ सीजन 2024 के लिए राज्य सरकार से अभी तक सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई है, जिसके अभाव में योजना की प्रक्रिया लंबित है. रबी 2024-25 के लिए मौसम की निरंतर निगरानी की जा रही है और सब्सिडी प्राप्त होते ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

केंद्र और राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील : केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं.

English Summary: Good news for farmers of Ajmer and Jaipur Crop insurance claim of 50.08 crore will be received soon Published on: 10 April 2025, 06:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News