1. Home
  2. ख़बरें

Co-operative Banks Under RBI: कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला, आरबीआई के तहत आएंगे 1540 सहकारी बैंक

हाल ही में आयोजित केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग (central government cabinet meeting) में एक अहम फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. बैठक में यह फैसला लिया गया कि 1540 सहकारी बैंक भी आरबीआई के तहत लाये जाएंगे. अब ये सभी सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) की निगरानी में रहेंगे.

सुधा पाल
bank

हाल ही में आयोजित केंद्र सरकार की कैबिनेट मीटिंग (central government cabinet meeting) में एक अहम फैसला लिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इस कैबिनेट बैठक में शामिल हुए. बैठक में यह फैसला लिया गया कि 1540 सहकारी बैंक भी आरबीआई के तहत लाये जाएंगे. अब ये सभी सरकारी बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) की निगरानी में रहेंगे.

दरअसल, आरबीआई के तहत कॉपरेटिव बैंक (कुल 1540) लाने का उद्देश्य ग्राहकों के जमा पैसे की सुरक्षा है. इस फैसले के बाद अब ग्राहकों द्वारा जमा किया गया उनका पैसा आरबीआई की निगरानी में रहेगा. यही वजह है कि इससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि उनका पैसा सुरक्षित भी रहेगा. आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक इन सभी सहकारी बैंकों में लगभग 8.6 करोड़ ग्राहको के लगभग 4. 84 लाख करोड़ रुपए जमा हैं.

ये खबर भी पढ़े: बाजरे की फसल में लगने वाले प्रमुख कीट, रोग और व्याधियां तथा रोकथाम

rbi

पीएम मोदी के नेतृत्व में यह बैठक रखी गयी. कोरोनावायरस की वजह से लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद जिस तरीके से हालात बिगड़े हैं (देश के आर्थिक हालात), उन्हें ध्यान में रखते हुए ही इस तरह का यह बड़ा फैसला लिया गया है.

कुल 1,540 सहकारी बैंक के तहत इनमें 1482 शहरी सहकारी बैंक और 58 बहु-राज्य सहकारी बैंक शामिल हैं. आरबीआई की अथॉरिटी जिस तरह अनुसूचित बैंकों पर लागू होती है, ठीक उसी तरह ही अब इन सहकारी बैंकों पर भी लागू होगी.

बैठक में और भी कई तरह के बड़े फैसले लिए गए जिसमें मुद्रा शिशु लोन (Mudra Shishu Loan Yojana) भी शामिल है. इस पर भी केंद्र सरकार ने ब्याज दर 2 फीसदी घटाने की घोषणा की है.

English Summary: good news cabinet meeting decision 1540 cooperative banks will come under RBI Published on: 25 June 2020, 08:53 PM IST

Like this article?

Hey! I am सुधा पाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News