पेप्सिको इंडिया (Pepsico India) के माध्यम से आलू (Potato) की किस्म के उत्पादन के चलते किसानों के खिलाफ धमकियों के मामले में किसानों की बड़ी जीत हुई है. पादप किस्मों और किसान अधिकार संरक्षण प्राधिकरण (Plant Varieties and Farmers Rights Protection Authority) ने पेप्सिको इंडिया को आलू की एफएल-2027 (FL 2027 Potato) किस्म के लिए पौधा किस्म संरक्षण (plant variety protection) प्रमाणपत्र रद्द करने का आदेश दिया है.
प्राधिकरण ने अपने फैसले में कहा, "नेशनल रजिस्ट्रार ऑफ प्लांट वेरायटीज द्वारा 1 फरवरी, 2016 को FL 2027 किस्म के लिए ब्रीडर को जारी किया गया पंजीकरण प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है."
किसानों की बड़ी जीत (Big win for farmers)
पेप्सिको इंडिया की आलू किस्म को रद्द करने और किसानों के मानवाधिकारों के लिए कार्यकर्ता कविता कुरुगंती (Kavita Kuruganti, an activist for farmers' human rights) द्वारा PPVFRA के साथ याचिका दायर की गई थी. पेप्सिको इंडिया को दिए गए सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग वाली इस याचिका को अथॉरिटी ने कई आधारों पर स्वीकार कर लिया था. वहीं प्राधिकरण के अध्यक्ष केवी प्रभु ने करीब 30 महीने की सुनवाई के बाद 03 दिसंबर 2021 को यह फैसला दिया.
क्या था मामला? (What was the matter?)
पेप्सिको इंडिया ने 2018 और 2019 में FL-2027 आलू किस्म के लिए किसानों के खिलाफ कार्रवाई की थी. कंपनी ने कहा कि किसान बिना अनुमति के अपनी किस्म को उगा और बेच नहीं सकते हैं. आलू की किस्म FL-2027 को रद्द करने के लिए पेप्सिको इंडिया की याचिका 11 जून, 2019 को पौधों की किस्मों और किसानों के अधिकारों के संरक्षण, 2001 की विशिष्ट धारा 34 (G) का उपयोग करते हुए दायर की गई थी. याचिका में तर्क दिया गया था कि पेप्सिको इंडिया के तहत पेप्सिको इंडिया की आलू की किस्म को दिया गया है. बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) प्रावधानों के अनुरूप नहीं है. इसके साथ ही यह जनहित के भी खिलाफ है.
ये खबर भी पढ़ें: आलू की खेती करने जा रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए लाभकारी हो सकती है....
क्या है एफएल-2027 आलू की खासियत (What is the specialty of FL-2027 potato)
एफएल-2027 आलू की इस किस्म में बाकी आलू की किस्मों की अपेक्षा कम आर्द्रता होती है. यही वजह है कि चिप्स बनाने के लिए इस आलू से बेहतर कोई दूसरी किस्म का आलू नहीं है. यूं तो बाजार में बिकने वाले चिप्स कई किस्म के आलू से बनाए जाते हैं लेकिन पेप्सिको की कंपनी Lay’s चिप्स बनाने के लिए एफएल-2027 आलू का इस्तेमाल करती है, जो चिप्स बनाने के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है.
देश के किसानों की स्वतंत्रता (Freedom of the country's farmers)
कविता कुरुगंती ने कहा कि यह फैसला बीज और खाद्य कारोबार करने वाली सभी पंजीकृत कंपनियों के लिए है. यह फैसला एक उदाहरण है कि देश के किसानों के कानूनी अधिकारों और स्वतंत्रता का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है. प्राधिकरण के अध्यक्ष केवी प्रभु (Authority Chairman KV Prabhu) ने 3 दिसंबर, 2021 को अपने फैसले में कहा है कि रजिस्ट्री और प्राधिकरण के लिए पेप्सिको का मामला कई सबक सीखने जैसा है. इसके साथ ही एक समिति का गठन करें जो यह बताए कि भविष्य में इस तरह के मामलों की दोबारा अगुवाही नहीं होनी चाहिए.
Share your comments