केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Union Ministry of Commerce and Industry) में सरकारी नौकरी पाने वाले के लिए एक सुनहरा मौका है. बता दें कि रबड़ बोर्ड अधिकारी (Rubber Board Officer) पद को भरने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने युवाओं के लिए सीधी भर्ती निकाली है.
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने खुद की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. जिसमें बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवार रबड़ बोर्ड में क्षेत्रीय अधिकारी (Regional Officer in Rubber Board) पद के लिए 2 मई 2022 तक ऑनलाइन आवदेन (online application) कर सकते हैं.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बता कि इस पद के लिए युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से कृषि या वनस्पति विज्ञान में ग्रेजुएशन होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड,मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया जाएगा.
रबड़ बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी भर्ती 2022 वैकेंसी (Rubber Board Regional Officer Recruitment 2022 Vacancy)
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रबड़ बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी के लिए कुल 34 वैकेंसी निकाली है. जो कुछ इस प्रकार से हैं...
- अनारक्षित के लिए11 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए7 पद
- अनुसूचित जाति के लिए11 पद
- अनुसूचित जनजाति के लिए2 पद
- ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद
नियुक्त अधिकारी की सैलरी (Appointed Officer Salary)
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की और से नियुक्त अधिकारियों को 9300 से लेकर 34800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा (पीबी-2) ग्रेड वेतन में 4200 रुपए भी दिए जाएंगे.
उम्मीदवारों की आयु सीमा (Candidates age limit)
बाकी सभी सरकारी वैकेंसी की तरह क्षेत्रीय अधिकारी पद में भी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है. इसके अलावा जनरल वर्ग के लोगों के लिए क्षेत्रीय अधिकारी पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल रखी गई है.
नियुक्ति की प्रक्रिया (Recruitment process)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को क्षेत्रीय अधिकारी पदों की नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा गुवाहाटी और अगरतला में आयोजित की जाएगी. अगर आप भी इन सभी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rubberboard.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आपको ऊपर बताई गई आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. जहां आपकी सभी परेशानियां का हल आसानी से मिल जाएगा.
Share your comments