Price of Gold and Silver: भारतीय विवाह में हमेशा से ही सोना-चांदी का खास महत्व रहा है. एक ओर जहां ये धातुएं हमारी सौंदर्यता में इजाफा लाता है, तो वहीं दूसरी ओर यह हमारी संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. सोना-चांदी ऐसी वस्तुएं की श्रेणी में शामिल हैं, जिनके दाम में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहता है. खासकर, ऐसे समय में जब शादी का मौसम अपने मुहान पर दस्तक दे चुका हैं, तो लोगों का रूझान सोना चांदी की तरफ जाना लाजिमी है, और हम आपको अपनी इस खास रिपोर्ट में आज के सोना-चांदी के दाम से रूबरू कराने जा रहे हैं.
आज सोने ने मारी भारी उछाल
यहां हम आपको बताते चले कि आज मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर सोना चांदी की कीमत ने भारी उछाल मारी है. कल तक अपनी सुस्ती से आम ग्राहकों को लुभाने वाला सोना आज अपने गर्म तेवर से ग्राहकों को झूलसाने के लिए पूरी तरह आमादा हो चुका है. आप यह जानकर दंग हो जाएंगे कि सुबह 9:30 बजे तक मल्टी कॉमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.40 % की तेजी के साथ यह ट्रेड कर रहा था. अभी यह 45,530 रूपए पर आ चुका है. खैर, सोने की कीमत में आई इस उछाल से ग्राहकों के मिजाज पर क्या फर्क पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं कि आखिर चांदी के दाम क्या चल रहे हैं.
Share your comments