आज के दौर में देशभर में विभिन्न राज्यों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आम जनता से लेकर कई बड़े अधिकारियों व संस्थाओं के द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया जाता है. इसी क्रम में हाल ही में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार और उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ की संयुक्त प्रेरणा से जनपद कौशांबी की ग्राम सभा लोकीपुर में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वृहद पौधारोपण अभियान 22 जुलाई, 2023 को प्रदेश स्तर पर किया गया था, जिसमें देहदानी लोकसेवक स्व रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की स्मृति स्वरूप उनके पुत्र सह प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ, गायत्री परिवार कौशांबी एवं उप्र संस्कृत संस्थान लखनऊ के भाषा शिक्षक डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अहम भूमिका थी.
3 हजार पौधरोपण अभियान का कार्य किया पूरा
मिली जानकारी के मुताबिक, इस अभियान में उन्होंने 30 जुलाई के दिन फिर से पौधे रोपित किए. देखा जाए तो अब तक इस अभियान के माध्यम से 21 पौधे रोपित कर लोगों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है. इस संदर्भ में जब डॉ. ज्ञानेश्वर से बताई गई तो उन्होंने बताया कि उनका संकल्प है कि प्रति वर्ष जनपद व अन्यत्र अपने द्वारा और दूसरों को प्रेरित कर कुल 108 वृक्ष लगवाने हैं.
उन्होंने बताया कि लोक सेवा के प्रति उनकी रुचि उनके आध्यात्मिक गुरुदेव और अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों से प्रभावित होकर सेवा का यह पुनीत कार्य कर रहें हैं.
डॉ. ज्ञानेश्वर वर्तमान में उप्र संस्कृत संस्थान लखनऊ के भाषा शिक्षक व संस्कृत सैनिक के रूप में सेवा कर रहे हैं. बता दें कि भाषा मुख्य सचिव जितेंद्र कुमार सिंह और उप्र संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव का संस्कृत के प्रति अन्य प्रेम हैं और उनकी प्रेरणा से संस्थान ने 3 हजार पौधरोपण अभियान को पूर्ण करने का सराहनीय कार्य किया है.
संस्थान के सर्वेक्षिका डॉ. शकुंतला शाक्य प्रशासनिक अधिकारी जगदानंद झा दिनेश कुमार मिश्र, योजना समन्वयक अनिल कुमार, गौतम प्रशिक्षक समन्वयक, धीरज मैथानी, राधा शर्मा, दिव्य रंजन, गणेशदत्त सहयोगी पूजा बाजपेई, सविता मौर्या आदि सहित सैकड़ों प्रशिक्षकों द्वारा पौधरोपण के इस अभियान को लक्ष्य से आगे बढ़ाने का संयुक्त प्रयास आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: टमाटर के दामों से परेशान भीड़ ने कुछ मिनट में ही लूट लिया पूरा ट्रक
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नाजुक जहां पीआरडी ब्लॉक कमांडर आलोक पांडेय, लोक शिक्षक श्यामू त्रिपाठी, छात्र आस्तिक त्रिपाठी एवं युवा मंगल दल व महिला मंडल दल के सदस्यों ने भी अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण हेतु संगोष्ठी के द्वारा पौधे रोपित करवाएं.
सुजीत चौरसिया
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
Share your comments