1. Home
  2. ख़बरें

झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के लिए आवेदन शुरु, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की अधिसूचना

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी एग्जाम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गया है.

रवींद्र यादव
Jharkhand Industrial Training Officer Exam 2023
Jharkhand Industrial Training Officer Exam 2023

JSSC EXAM 2023: सराकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग नौकरियां लेकर आया है.  जेएसएससी ने झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इस परीक्षा के लिए इच्छुकअभ्यर्थी JSSC की आदिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

तिथि

जेएसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त तक है. अभ्यर्थी इसके लिए Online माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के युवाओं को 100 रुपये और एससी, एसटी के लिए 50 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. बता दें निर्धारित शुल्क जमा किए जाने के बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार होगा.

योग्यता

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य रखा है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 1 अगस्त 2023 को 21 से  35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती, जानें आवेदन का तरीका

आवेदन की प्रक्रिया

इस परक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां दिए गए अप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें. अब यहा पर एक खुलेगा और वहा पर एक दिख रही लिंक पर क्लिक करें. अब इस लिंक को खोलने के बाद फॉर्म से संबंधित सभी पूछी गई जानकारियों को भर दें.  इसके बाद  अपने वर्ग के आधार पर पूछे गए निर्धारित शुल्क को पे कर दें और अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें. आप अपनी सुविधा के लिए इस आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं.

English Summary: Jharkhand Industrial Training Officer Exam 2023 Published on: 09 August 2023, 05:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News