LPG Gas Cylinder: महंगाई के इस दौर में आम जनता के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, आज यानी की अप्रैल महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम/ Gas Cylinder Price में भारी कटौती की गई है. देखा जाए तो पिछले 3 महीने से गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी होने आम लोगों की जेब पर इसका काफी असर देखने को मिल रही है. आज से देशभर में तेल कंपनियों के द्वारा गैस सिलेंडर के दाम/ Gas Cylinder ke Dam जारी कर दिए गए है.
बता दें कि आज से गैस सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. लेकिन ध्यान रहे कि यह कटौती फिलहाल कमर्शियल गैस सिलेंडर/ Commercial Gas Cylinder पर की गई है.
30 रुपये कम हुए गैस सिलेंडर के दाम/Gas Cylinder Prices Reduced by Rs 30
-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में LPG सिलेंडर में 30.50 रुपये की हुई कटौती
-
कोलकाता में गैस सिलेंडर में 32 रुपये की हुई कटौती
-
मुंबई में गैस सिलेंडर के दाम में 31.50 रुपये की कटौती हुई
-
चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत में 30.50 रुपये की कटौती की गई.
गैस सिलेंडर के नए दाम की लिस्ट/ New Price List of Gas Cylinder
-
दिल्ली में LPG गैस सिलेंडर की नई कीमत 1764.50 रुपये
-
कोलकाता में गैस सिलेंडर के दाम 1879 रुपये
-
चन्नेई में गैस सिलेंडर के नई कीमत 1930 रुपये
-
मुंबई में आज से गैस सिलेंडर के दाम 1717.50 रुपये हो गए है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत/ Price of Domestic Gas Cylinder
फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम/ Domestic Gas Cylinder Prices में अभी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में घरेलू LPG गैस सिलेंडर/LPG Cylinder Prices के दाम दिल्ली में 803 रुपये है. ठीक इसी तरह से अन्य शहरों में भी घरेलू LPG सिलेंडर के दाम पहले के जैसे ही है.
Share your comments