अन्य हिंदू त्योहारों की तरह गणेश (Ganesh Chaturthi) व विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी पुरे देश में धूम-धाम से मनाई जाती है. जहां विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2022) को एक दिन का व्रत रखा जाता है वहीं गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) 10 दिनों के लिए मनाई जाती है और अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2022) के साथ समाप्त होती है. तो आइये जानते हैं विनायक और गणेश चतुर्थी 2022 (Vinayaka and Ganesh Chaturthi 2022) की संपूर्ण जानकारी के बारे में.
कब है विनायक चतुर्थी 2022 का व्रत (When is Vinayaka Chaturthi 2022 fast)
पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाएगा. कैलेंडर के अनुसार विनायक चतुर्थी रविवार 6 मार्च 2022 को होगी.
-
विनायक चतुर्थी तिथि की शुरुआत (Beginning of Vinayaka Chaturthi date): 5 मार्च 2022 शनिवार रात 8.35 बजे से शुरू होगी.
-
विनायक चतुर्थी तिथि का समापन (Vinayaka Chaturthi date ends): 6 मार्च 2022 को यह तिथि रविवार रात 9.11 बजे समाप्त होगी.
-
विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त (Vinayaka Chaturthi Auspicious Time): 6 मार्च 2022 को सुबह 11.22 बजे से दोपहर 1:39 बजे तक
2022 गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022)
गणेश चतुर्थी को भगवान गणेश की जयंती के रूप में मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी पर, भगवान गणेश को ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था. वर्तमान में गणेश चतुर्थी का दिन अंग्रेजी कैलेंडर में अगस्त या सितंबर के महीने में आता है.
पूरे भारत में गणेश चतुर्थी की तिथियां (Dates of Ganesh Chaturthi across India)
2022 में गणेश चतुर्थी बुधवार 31 अगस्त 2022 को है. हालांकि इसका पूरे भारत में सार्वजनिक अवकाश नहीं होता है. यह त्यौहार महाराष्ट्र, गोवा और तमिलनाडु जैसे राज्यों के साथ-साथ पाकिस्तान, श्रीलंका, यूके, उत्तरी अमेरिका और मॉरीशस में हिंदू समुदायों के बीच मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय अवकाश है. बता दें कि गणेश चतुर्थी की तैयारी आमतौर पर बहुत पहले से शुरू हो जाती है, जिसमें कारीगर त्योहार से महीनों पहले देवता की मूर्तियों को तराशते हैं.
कब है 2022, 2023 और 2024 में गणेश चतुर्थी (When is Ganesh Chaturthi in 2022, 2023 and 2024)
-
2022 में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi in 2022) 31 अगस्त से शुरू है और इसकी अनंत चतुर्दशी 9 सितंबर को है.
-
2023 में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi in 2023) 19 सितंबर को शुरू है जिसकी अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर को है.
-
2024 में, (Ganesh Chaturthi in 2024) गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को शुरू है जिसकी अनंत चतुर्दशी 16 सितंबर को है.
गणेश चतुर्थी के लिए पूजा का समय (Puja Timings for Ganesh Chaturthi)
मध्याह्न गणेश पूजा मुहूर्त - सुबह 11:05 बजे से दोपहर 01:38 बजे तक
- अवधि - 02 घंटे 33 मिनट
- गणेश विसर्जन शुक्रवार 9 सितंबर 2022 को
पिछले दिन चंद्र दर्शन से बचने का समय - 03:33 अपराह्न से 08:39 अपराह्न, अगस्त 30
- अवधि - 05 घंटे 07 मिनट
चंद्र दर्शन से बचने का समय - सुबह 09:26 बजे से रात 09:11 बजे तक
- अवधि - 11 घंटे 44 मिनट
चतुर्थी तिथि प्रारंभ - 30 अगस्त 2022 को अपराह्न 03:33
चतुर्थी तिथि समाप्त - 31 अगस्त, 2022 को अपराह्न 03:22
मिथ्या दोष निवारण मंत्र (Mithya Dosha Nivaran Mantra)
चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समाप्ति समय के आधार पर, लगातार दो दिनों तक चंद्रमा के दर्शन पर रोक लगाई जा सकती है. ऐसा माना जाता है कि चतुर्थी तिथि प्रचलित होने पर चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए. इसके अलावा, चतुर्थी के दौरान उगे हुए चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए, भले ही चतुर्थी तिथि चंद्रमा से पहले समाप्त हो जाए.
गणेश चतुर्थी के दिन यदि किसी ने गलती से चंद्रमा देख लिया हो तो उसे श्राप से मुक्ति पाने के लिए इस जाप को करना चाहिए:
सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः॥
Share your comments