जैसा कि आप जानते हैं कि खरीफ सीजन की फसलें कटाई के बाद मंडियों में बिकने के लिए तैयार हैं. यही नहीं देश के कई राज्यों में तो खरीफ फसलों की खरीद भी शुरू हो चुकी है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में फसलों की खरीद जारी हैं.
इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी खरीफ फसल की खरीद का ऐलान कर दिया है. जिसे राज्य में अगले महीने यानी 1 नवंबर 2022 से लागू कर दिया जाएगा. ऐसा करने से राज्य के किसान निश्चित समय पर मंडियों में जाकर MSP कीमत के मुताबिक अपनी फसलों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
1 नवंबर से होगी इन फसलों की खरीद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने देश के किसान भाइयों से अपील की है कि वह अपनी फसल को तय MSP कीमत पर ही बेंचे. ऐसा करने से उन्हें डबल मुनाफा होगा. आज यानी 27 अक्टूबर 2022 से राजस्थान सरकार की तरफ से MSP पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
1 नवंबर से MSP पर मूंग उड़द सोयाबीन की खरीद
18 नवंबर से MSP पर मूंगफली की खरीद
इस खरीद के लिए सरकार ने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर ली है. बता दें कि इन सब फसलों के लिए 879 खरीद केंद्र को तैयार किया गया है. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
किसानों को करना होगा पंजीकरण (Farmers have to register)
किसान भाइयों को MSP का लाभ उठाने के लिए ई-मित्र और खरीद केंद्र पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इन प्लेटफॉर्म पर किसान सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए यह पोर्टल आज से शुरू हो चुका है. लेकिन ध्यान रहे कि किसान भाई उसी तहसील में अपना पंजीकरण करवाएं जिसमें एग्रीकल्चर भूमि है, दूसरी तहसील पर करवाया गया पंजीकरण मान्य नहीं होगा.
फसल पर MSP कीमत
फसल (Crop) |
मीट्रिक टन (metric ton) |
MSP कीमत (MSP price) |
मूंग |
745 मीट्रिक टन |
3 लाख 2 हजार |
उडद |
508 मीट्रिक टन |
62 हजार |
मूंगफली |
565 मीट्रिक टन |
4 लाख 65 हजार |
सोयाबीन |
790 मीट्रिक टन |
3 लाख 61 हजार |
Share your comments