हवाई सफर से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए अहम खबर है. दरअसल, भारतीयों के हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार ने कई तरह के नियम बनाए हुए हैं, जिसका लाभ देश के नागरिक काफी समय से उठा रहे हैं. लेकिन अब नए साल से हवाई यात्रा करना आसान नहीं होगा.
देश के नागरिकों के लिए कई देशों में वीजा के सफर करने की अनुमति दी थी, लेकिन एक देश ने इस फैसले को नहीं मानते हुए भारतीय वीजा फ्री एंट्री को बंद कर दिया है. उन्होंने यह फैसला देश में अवैध तरीके से यात्रियों पर रोक लगाने के लिए किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फैसला यूरोपीय वीजा पॉलिस नियम के तहत लिया गया है. यह नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होगा, जिसमें भारतीय पासपोर्ट धारकों (Indian Passport Holders) को बिना वीजा के एंट्री नहीं दी जाएगी.
जानें किस देश में नहीं होगी बिना वीजा एंट्री
भारतीय नागरिकों के लिए बिना वीजा के एंट्री पर सर्बिया की सरकार (Serbia Government) ने रोक लगा दी है. उनका कहना है कि वह भारतीयों के लिए 30 दिन के लिए सर्बिया के वीजा फ्री एंट्री को अपने देश में नहीं लागू कर सकती है.
बता दें कि यह वीजा फ्री एंट्री साल 2017 सितंबर को शुरू की गई थी, जिसमें कुछ देशों में भारतीय को बिना वीजा यात्रा की अनुमति थी. हालांकि यह भी जानकारी मिल रही है कि अभी तक सर्बिया में बिना वीजा के केवल 30 दिनों तक की ही अनुमति दी जाएगी. इस दौरान वह सर्बिया के अन्य पड़ोसी देशों में यात्रा नहीं कर सकते हैं. लेकिन 1 जनवरी से आप इस देश में बिना वीजा के यात्रा नहीं कर पाएंगे.
बताया जा रहा है कि इस फ्री वीजा एंट्री में राजनयिक और आधिकारिक भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 90 दिन और वहीं सामान्य पासपोर्ट धारकों के लिए 30 दिनों तक की ही यात्रा की अनुमति थी, जिसे अब नए साल से बदल दिया जाएगा.
इंडियन एम्बेसी ने जारी की सलाह
इस संदर्भ में बेलग्रेड में इंडियन एम्बेसी ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 1 जनवरी 2023 से वीजा के नियमों में बदलाव किए जाएंगे. अगर आप नए साल के बाद भी सर्बिया में हवाई यात्रा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए नागरिकों को दिल्ली एम्बेसी या फिर अपने निवास स्थान से वीजा के लिए अप्लाई करना होगा. जिन व्यक्ति का वीजा वैध होगा वही व्यक्ति इस सुविधा का पात्र होगा.
ये भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर अब नहीं दिखानी होगी आईडी, अब चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास
इसके अलावा उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि नागरिक वैध शेंगेन, यूके वीजा या संयुक्त राज्य अमेरिका के वीजा के अलावा इन देशों में रहने वाले भारतीय नागरिक अभी भी 90 दिनों तक सर्बिया में बिना किसी परेशानी के रह सकते हैं.
Share your comments