1. Home
  2. ख़बरें

Drone Pilot: किसानों को Free में मिलेगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग, जानें योगी सरकार का पूरा प्लान

Drone Flying Training: उत्तर प्रदेश के किसानों को खेती से अच्छा लाभ पाने के लिए और कृषि कार्यों को सरल बनाने के लिए सरकार की तरफ से फ्री में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. इस कार्य को लेकर राज्य सरकार ने एक खास प्लान तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है.

लोकेश निरवाल
ड्रोन पायलट (Drone pilot)
ड्रोन पायलट (Drone pilot)

खेती-किसानी को आसान बनाने के लिए किसान अपने खेत में नई-नई तकनीकों को अपना रहे हैं. इन तकनीकों में किसान के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी एक बड़ा कदम साबित हो रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए आधुनिक मशीनीकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा है और साथ ही इसे बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के किसानों को ड्रोन पायलट (Drone pilot) के रूप में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है.

प्रदेश के किसान अपने खेत व बागों में ड्रोन की मदद से कीटनाशकों का छिड़काव व अन्य कई जरूरी कार्यों को कम समय में पूरा कर सकते हैं. इस कार्य के लिए किसानों को सरकार से Free में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी. आइए जानते हैं कि क्या है सरकार का पूरा प्लान-

फ्री में मिलेगी ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग

किसानों को फ्री में ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई ड्रोन प्रणाली की योजना जो कि गांव-गांव में जाकर किसानों को ड्रोन से कीटनाशकों के छिड़काव व इससे जुड़े कार्य का प्रशिक्षण व लाइसेंस (License) प्रदान करवा रही है.

खबरों के अनुसार, अब तक केंद्रीय सरकार की इस योजना के तहत देश के कई राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा और अन्य कई राज्यों के किसानों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसी क्रम में अब यूपी के किसानों को भी सरकार की इस योजना के तहत ड्रोन चलाने की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी. इसको लेकर योगी सरकार ने ड्रोन का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेज दिया है.  

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की राज्य सरकार से मांग, किसानों को मिले 10 हजार रुपये प्रति बीघा मुआवजा

ड्रोन खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी

उत्तर प्रदेश के किसानों को सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि ड्रोन को खरीदने के लिए 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि कृषि स्नातकों को सरकार की इस योजना में ड्रोन खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी और वहीं कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ/ FPO) को ड्रोन खरीदने पर 40 फीसदी तक अनुदान मिलेगा.

English Summary: free training drones UP Government Scheme Agricultural Machinery Published on: 24 September 2023, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News