1. Home
  2. ख़बरें

यूपी के बांदा में पुलिस ने लगाया पशुओं को लेकर आगाह करने का ये बोर्ड? जानें क्या है इस तस्वीर का पूरा सच?

उत्तर प्रदेश के बांदा पुलिस के द्वारा लगाए गए सड़क के डिवाइडर पर बोर्ड पर आवारा पशुओं की सुरक्षा को लेकर एक पोस्ट खूब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि यह पोस्ट हाल-फिलहाल का नहीं है. दरअसल, सोशल मीडिया का यह पोस्ट चार साल पुराना है. यह तस्वीर बांदा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मौजूद है.

लोकेश निरवाल
Fake check Banda Policeman's viral post
Fake check Banda Policeman's viral post

भारत के कई राज्यों में आवारा पशुओं की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में यह परेशानी अब किसानों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इस संदर्भ में पशुपालन विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अभी तक लगभग 12 लाख मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में पुलिसकर्मी के द्वारा डिवाइडर पर बोर्ड लगाए गए हैं.

राज्य सरकार के द्वारा आवारा पशुओं के चलते सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट जिसमें यूपी के बांदा में पुलिसकर्मी के द्वारा लगाए गए डिवाइडर पर आवारा पशुओं से संबंधित एक बोर्ड लगाए जाने की तस्वीर की पूरी सच्चाई क्या है इसे विस्तार से जानते हैं...

वायरल पोस्ट में क्या लिखा है

सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे पोस्ट में जिसमें पुलिसकर्मी के द्वरा लगाए गए बोर्ड पर लिखा है कि "आगे सड़क पर जानवर बैठे हो सकते हैं. कृपया धीरे चलें." वहीं, नीचे छोटे अक्षरों में लिखा है “पुलिस अधीक्षक.

इसको लेकर लोगों का कहना है कि यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में लगाया गया है. क्योंकि यहां पर आवारा पशुओं के चलते आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. साथ ही इस पोस्ट को लेकर लोगों ने पुलिस वालों की बहुत ही सराहना की है. देखा गया है कि गाड़ी की तेज गति के चलते बेजुबान जानवर जोकि सड़कों पर घूमते हैं वह अपनी जान गवा देते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों के द्वारा यह बोर्ड लगाया गया है. ताकि हम सभी हाईवे या फिर सड़क पर अपनी गाड़ी की ध्यान से चलाएं और गति धीमी कर लें.

ये भी पढ़ें: भारत में यहां उगाया जा रहा दुनिया का सबसे बड़ा अखरोट, जानिए क्या है खासियत

क्या है इस पोस्ट की सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट को लेकर जब फैक्ट चेक किया गया, तो पाया गया कि यह तस्वीर आज से चार साल पुरानी है, जो बांदा पुलिस के द्वारा सड़क पर पशुओं की सुरक्षा के लिए बोर्ड लगाया था.

जानकारी के लिए बता दें कि बांदा पुलिस के द्वारा हाल-फिलहाल में ऐसा किसी भी तरह का कोई बोर्ड सड़क पर नहीं लगवाया गया है. यह तस्वीर बांदा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मौजूद है, जो कि 22 अगस्त, 2019 के दिन पोस्ट की गई थी.

English Summary: Fake check Banda Policeman's viral post on protection of stray animals and social media Published on: 24 September 2023, 02:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News