सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया हुआ है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनमें सबसे ज्यादा परेशान वो लोग है जो मजदूरी करते है. ऐसे में केंद्र सरकार ने गरीब वर्ग के लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए 5 मई, 2020 तक 39 करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (प्रधानमंत्री Gareeb Kalyan Package) के तहत 34,800 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता (Financial Help) दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister of India Nirmala Sitharaman) ने इसकी पूरी जानकारी ट्विटर पर देते हुए कहा कि इस राहत पैकेज के अंतर्गत उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Yojana) में केंद्र सरकार मुफ्त में LPG सिलेंडर बांट रही है. सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम के तहत 4.5 करोड़ उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए गए हैं. सरकार की इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकेगा, जो इस स्कीम के तहत रजिस्टर्ड हुए है.
किसको मिलेगा इस स्कीम का फायदा
इस पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय (Union Petroleum Ministry) का कहना है कि 4 मई से लॉकडाउन में हल्की छूट के बाद से मई में मुफ्त गैस सिलेंडर लेने वाले उज्जवला लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में करीब 4 करोड़ 50 लाख लाभार्थियों ने सिलेंडर बुक करवाया है. जिनमें से ज्यादातर उपभोक्ताओं के घर सिलेंडर पहुंच दिया गया हैं और कुछ लाभार्थियों ने अप्रैल माह के अंत में बुकिंग करवाई है, ऐसे में 1-2 दिन में उनके घर तक गैस सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा.
मई में गैस सिलेंडर बुकिंग में होगी वृद्धि
प्रधानमंत्री उज्जवला गैस लेने वाले सभी लाभार्थियों तक पहला मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने 2 अप्रैल को बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. इनमें से जिन लाभार्थियों ने अप्रैल में सिलेंडर बुक करा दिया है, उनके खाते में दूसरे सिलेंडर के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएगें.
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य
इस योजना के तहत LPG सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है.तभी उन्हें इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा. इस स्कीम के तहत सबसे पहले लाभार्थी के खाते में सिलेंडर की राशि जमा की जाएगी. इसके बाद वह गैस बुक करवाएगा और फिर नकद भुगतान कर सिलेंडर ले सकेगा.
मासिक मिलेंगे इतने सिलेंडर
इस स्कीम के तहत 14.2 Kg वाले 3 एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे. लाभार्थी को 1 महीने में केवल एक ही सिलेंडर फ्री दिया जाएगा और जिन लोगों के पास 5 Kg वाले सिलेंडर हैं, उन्हें 3 महीने में 8 सिलेंडर दिए जाएंगे. यानी उन्हें प्रति माह अधिकतम 3 सिलेंडर ही फ्री मिलेंगे.
Share your comments