1. Home
  2. ख़बरें

Free Electricity: 100 यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली, आज ही करें यह काम

तमिलनाडु सरकार प्रदेश की जनता के लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आई है. दरअसल राज्य सरकार उन लोगों को मुफ्त में 100 यूनिट तक बिजली देंगी, जिन्होंने यह कार्य किया है.

लोकेश निरवाल
इन लोगों को मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली
इन लोगों को मिलेगी 100 यूनिट फ्री बिजली

आम जनता की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार कई तरह-तरह की योजना पर काम करती रहती हैं. ताकि सरकार किसी तरह से लोगों की मदद कर सके और उन्हें महंगाई की मार से थोड़ी राहत मिल सके.

इसी क्रम में तमिलनाडु सरकार ने एक ऐलान किया है कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को लगभग 100 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा प्राप्त होगी. तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं कि किन लोगों को यह सुविधा मिलेगी और कैसे.

इन लोगों को मिलेगी फ्री बिजली (These people will get free electricity)

सरकार के ऐलान के बाद प्रदेश में उन उपभोक्‍ताओं को हर महीने 100 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी, जिनका बिजली कनेक्शन आधार (Aadhaar) से लिंक किया गया है. बिना आधार वाले बिजली कनेक्शन (power connection) को यह सुविधा नहीं दी जाएगी. अगर आपने अभी तक अपना बिजली कनेक्शन आधार से नहीं जुड़वाया है, तो जल्द ही अपने इस काम को पूरा करे और सरकार की इस बेहतरीन सुविधा का लाभ उठाएं.

आधार को बिजली कनेक्शन से जोड़ने पर मिल रही शिकायतें

आपको बता दें कि सरकार उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली की सुविधा देने के लिए आधार कार्ड को कनेक्शन से जोड़ना शुरू कर दिया है. बता दें कि आधार से बिजली कनेक्शन से लिंक करने की यह प्रक्रिया 28 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है.  लेकिन इस दौरान सरकार के पास कई तरह की शिकायते भी पहुंच रही हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारियों (employees of electricity department) के द्वारा सही तरीके से उनका आधार लिंक नहीं किया जा रहा है और उन्हें पूरे-पूरे दिन लाइन में ख़ड़े रहना पड़ता है. ग्राहकों की इन्हीं परेशानी को देखते हुए सरकार ने तमिलनाडु बिजली विभाग के लिए निर्देश दिए हैं.

सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश (Government issued guidelines)

सरकार की इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए जो भी उपभोक्ता अपना आधार बिजली कनेक्शन से लिंक करना आते हैं, उनके लिए बैठने की सही व्यवस्था होनी चाहिए.

जगह कम पड़ने पर शामियाना लगाए जाना चाहिए.

काउंटर्स की निगरानी करने के लिए टीए/सीए/सीई स्‍तर के स्‍टॉफ की ड्यूटी लगाएं.

बिजली विभाग के कर्मचारियों को ग्राहकों को आधार लिंक व 100 यूनिट की पूरी सुविधा के बारे में बताएं.

अगर काउंटर पर कंप्यूटर की धीमें चल रहे हैं, तो अतिरिक्त कंप्यूटर लगाएं और कार्य को जितना हो सके जल्दी पूरा करने की कोशिश करें. ताकि ग्राहकों को इसके लिए अधिक इंतजार न करना पड़े.

ग्राहक ध्यान दें कि यह बिजली कनेक्शन आधार से नि:शुल्क है. यानी की आपको इसके लिए किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा.

English Summary: Free electricity will be available up to 100 units, do this work today itself Published on: 02 December 2022, 03:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News