राज्य के किसानों के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसके चलते किसानों को लाभ होगा और वे अपनी खेती भी अच्छे से कर पाएंगे. दरअसल, हरियाणा सरकार ने राज्य के उन किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, जो बाढ़ और भारी बारिश से काफी नुकसान का सामना कर रहे थे. ऐसे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह घोषणा की है कि अब किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल को पूरे 6 महीने के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है और अब बिजली निगम भी उनसे विलंब शुल्क नहीं वसूल करेगा.
क्या है राहत योजना?
हरियाणा सरकार की घोषणा के तहत जुलाई से दिसंबर 2025 तक के कृषि ट्यूबवेल बिजली बिलों को छह महीने आगे बढ़ा दिया गया है. यानी इस अवधि में किसानों को न तो विलंब शुल्क देना होगा और न ही बिजली आपूर्ति बाधित की जाएगी. वहीं, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी किसान उपभोक्ता पर किसी प्रकार का लेट फीस या दंड न लगाया जाए.
सरकार उठाएगी वित्तीय बोझ
किसानों के इस बोझ का भार सरकार खुद उठाएगी. साथ ही बिजली निगमों पर जो आर्थिक बोझ पड़ेगा, वह भी सरकार खुद ही वहन करेगी. सरकार का यह कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि क्षेत्र अभी पुनर्वास की स्थिति में हैं.
क्यों जरूरी था यह फैसला?
हरियाणा के कई जिले जैसे करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, यमुनानगर, कैथल, पानीपत और फतेहाबाद में इस साल असामान्य बारिश और नदी-नालों के उफान ने खेती को गंभीर नुकसान पहुंचाया. धान, गन्ना, सब्जी जैसी फसलें अधिक प्रभावित हुईं और कई क्षेत्रों में खेतों में पानी लंबे समय तक खड़ा रहा, जिससे पैदावार शून्य तक पहुंच गई. किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इसलिए सरकार ने यह जरूरी फैसला लिया.
सरचार्ज माफी योजना भी बढ़ाई
-
प्रदेश सरकार ने बिजली सरचार्ज माफी योजना की तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जो अब 11 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. इस सरचार्ज माफी योजना का फायदा इस प्रकार होगा –
-
घरेलू और एकमुश्त उपभोक्ता अगर अपना बिल जमा करते हैं, तो उन्हें 10 प्रतिशत तक की छूट और सरचार्ज पर 100 प्रतिशत माफी दी जाएगी.
-
औद्योगिक और अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं को मूल राशि का भुगतान करने पर 50 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा.
-
जिन लोगों के बिजली के कनेक्शन कट चुके थे, वे भी कुछ राशि जमा करके अपना कनेक्शन दोबारा चालू करा सकते हैं.
Share your comments