1. Home
  2. ख़बरें

Electric Scooter: पांच सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में 80KM की रेंज, कीमत 25,000 रुपये

Top 5 Cheapest Electric Scooters: अगर आप हाल-फिलहाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो एवॉन ई प्लस, एवॉन ई लाइट, उजास ईजेडवाई, वेल्व मोटर्स वेव 01 और उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी मददगार साबित होंगे. ये पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 80KM तक दौड़ते हैं. इन स्कूटर्स की कीमत 25 हजार रुपये से शुरू है.

लोकेश निरवाल
Top 5 Cheapest Electric Scooters (Photo Source: Google)
Top 5 Cheapest Electric Scooters (Photo Source: Google)

बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. लोगों के द्वारा पेट्रोल-डीजल के वाहन की जगह इलेक्ट्रिक वाहन को अधिक खरीदा जा रहा है. क्योंकि यह पैट्रोल वाहन की तुलना में कम खर्चीले हैं. भारतीय बाजार में कई तरह के बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं. अगर आप भी हाल-फिलहाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसे पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं,  जो सिंगल चार्ज में लगभग 80 किलोमीटर तक दौड़ते हैं. दरअसल, जिन स्कूटर की हम बात कर रहे हैं, वह एवॉन ई प्लस, एवॉन ई लाइट, उजास ईजेडवाई, वेल्व मोटर्स वेव 01 और उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर है. बता दें कि इन पांच स्कूटर की कीमत 25 हजार रुपये से शुरू है.

आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर/ Five Electric Scooters के बेहतरीन फीचर्स व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी-

पांच सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

एवॉन ई प्लस- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी के द्वारा बैटरी के अलावा पैडल की भी सुविधा दी गई है. ताकि स्कूटर की बैटरी रास्ते में अचानक खत्म होने पर व्यक्ति पैडल की मदद से चार्जिंग स्टेशन पर पहुंच सके. इसमें बैटरी पैक क्षमता 48v,12AH लिथियम आयन है. इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 50 किलोमीटर तक की रेंज देता है.

एवॉन ई प्लस की कीमत- 25,000 रुपये से शुरू

एवॉन ई लाइट- इस स्कूटर में कंपनी के द्वारा पैडल की सुविधा दी गई है. एवॉन ई लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी 48V, 12Ah लिथियम आयन बैटरी पैक दी गई है. यह सिंगल चार्ज में लगभग 50 किलोमीटर तक रेंज देती है.

एवॉन ई लाइट स्कूटर की कीमत - 28,000 रुपये से शुरू

उजास ईजेडवाई- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ग्राहकों की सुविधा के लिए 48V, 26Ah कैपिसिटी वाला लेड एसिड बैटरी पैक की दी गई है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 60 किलोमीटर तक बेहतरीन रेंज देती है.

उजास ईजेडवाई इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत- 31,880 रुपये से शुरू है.

वेल्व मोटर्स वेव 01 - वेल्व मोटर्स वेव 01  इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे अधिक इस्तेमाल लोगों के द्वारा घरेलू कामों और अन्य छोटे-बड़े काम को पूरा करने के लिए किया जाता है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 75-80 किलोमीटर तक की रेंज देता है. इस स्कूटर में भी 48V, 24Ah का लेड एसिड बैटरी पैक दी गई है.

वेल्व मोटर्स वेव 01 की कीमत -32,500 रुपये तक शुरू है.

ये भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प त्योहारी ऑफर! 'गिफ्ट' योजना के तहत Hero के बाइक्स-स्कूटर्स पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस

उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर – उजास का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लेड एसिड वाला है. इसमें 60V, 26Ah की बेहतरीन बैटरी पैक दी गई है. फुल चार्ज होने पर यह करीब 75 किलोमीटर तक दौड़ता है.

उजास ईगो एलए इलेक्ट्रिक स्कूटर  की कीमत - 39,880 रुपये तक शुरू है.

English Summary: Five electric scooters low price in india 80 km in single charge avon E plus avon E lite ujaas EZY, valve motors wave 01 and ujaas ego LA Published on: 22 October 2023, 04:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News