केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Budget 2021-22) पेश कर दिया है. इस बजट से देश के किसान, मजदूर, महिलाओं समेत आम जनता ने काफी उम्मीदें लगा रखी थीं. दरअसल, कोरोना काल का सबसे ज्यादा असर अनौपचारिक क्षेत्र के प्रवासी कामगारों पर पड़ा था.
इन कामगारों की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई समाज कल्याण योजनाएं लॉन्च की थीं. इसके चलते ही बजट 2021-22 में कई योजनाओं का विस्तार किया गया है. इस श्रेणी में उज्ज्वला योजना (Ujjwala Scheme) का नाम भी शामिल है.
उज्ज्वला स्कीम का होगा विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि उज्ज्वला स्कीम (Ujjwala Scheme) का विस्तार किया जाएगा. इसमें 1 करोड़ और लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही अगले 3 वर्षों में 100 और अधिक जिलों को सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा.
उज्ज्वला योजना से लाभ
-
शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार होता है.
-
वातावरण में कम प्रदूषण फैलता है.
-
खाने पर धुएं के असर से मृत्यु दर में कमी आती है.
-
छोटे बच्चों में स्वास्थ्य समस्या नहीं होती है.
उज्ज्वला योजना के लिए कैसे करें आवेदन?
-
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको KyC फार्म भरकर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा.
-
उज्ज्वला योजना में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.
-
आवेदन करते समय बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का.
कहां मिलेगा उज्ज्वला योजना का फॉर्म?
अगर आप उज्ज्वला योजना के तहत आवेदन भरन चाहते हैं, तो आप आवेदन पत्र प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.
उज्ज्वला योजना के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
-
बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
-
फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
राशन कार्ड की कॉपी
-
राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
-
LIC पालिसी
-
बैंक स्टेटमेंट
-
BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
उज्ज्वला योजना से जुड़ी ज़रूरी बातें
-
आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.
-
आवेदक महिला होनी चाहिए
-
उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
-
महिला बीपीएल (BPL) परिवार से ही होनी चाहिए.
-
बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.
-
महिला का एक बचत खाता किसी राष्ट्रीय बैंक में होना चाहिए.
-
पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
आपको बता दें कि उज्ज्वला योजना के तहत हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता के रुप में 1600 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. यह राशि LPG गैस कनेक्शन खरीदने के लिए होगी. इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्त (EMI) की सुविधा दी जा सकती है.
Share your comments