आज नई दिल्ली के होटल पार्क मे फिक्की द्वारा ईमा एग्रीमेक इंडिया 2017 के आयोजन के उपलक्ष्य में कंपनियों की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की शुरुआत फिक्की के जसमीत सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रूप मे आई.सी.ए.आर के निदेशक त्रिलोचन महापात्रा , कृषि सचिव अश्विनी कुमार, प्रवेश शर्मा, मार्क एकर्बी, एलिसा ग्रुस्सी, उपलब्ध रहे । इस कार्यशाला का बिंदु यह है कि किस प्रकार से कृषि मेले के माध्यम से कृषि उत्पादों के बारे किसानों को जानकारी उपलब्ध की जा सके।
इस प्रयास मे फ़िक्की का योगदान अहम् है जिससे भविष्य में किसानों तक तकनिकी और अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी उपलब्ध किया जा सके।इस कार्य शाला में किसानों को मशीन और तकनीक के प्रयोग के बारे में बताया जायगा जिससे किसानों के आय को दुगना हो सके | कृषि मंत्रालय के जॉइंट सचिव अश्विनी कुमार और आई सी ए आर के डी जी त्रिलोचन महापात्र ने भी बताया की आज भारत सरकार किसानों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है |
Share your comments