1. Home
  2. ख़बरें

कृषि व बीमा संबंधित समस्याओं को दूर करने वाला किसानों का सच्चा दोस्त, 'Farmitra'

विगत 13 जनवरी, 2021 को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को सफलतापूर्वक लागू हुए 5 वर्ष पूरे हो गए. PMFBY के तहत प्रत्येक वर्ष तकरीबन 5.5 करोड़ किसानों ने अपने फसलों में होने वाले नुकसान के दृष्टिगत आर्थिक सुरक्षा प्राप्त की है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 90 हजार करोड़ रूपए के फसल नुकसान का दावा किया गया, जिसकी भरपाई इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को कर दी गई है.

आशीष अग्रवाल
Farmitra
Farmitra

विगत 13 जनवरी, 2021 को 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' को सफलतापूर्वक लागू हुए 5 वर्ष पूरे हो गए. PMFBY के तहत प्रत्येक वर्ष तकरीबन 5.5 करोड़ किसानों ने अपने फसलों में होने वाले नुकसान के दृष्टिगत आर्थिक सुरक्षा प्राप्त की है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 90 हजार करोड़ रूपए के फसल नुकसान का दावा किया गया, जिसकी भरपाई इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को कर दी गई है.

बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी " Farmitra" मोबाइल ऐप के माध्यम से लगातार पीएमएफबीवाई के तहत बीमित किसानों को बेहतर सेवाएं दे रही है. मौजूदा वक़्त में 3 लाख से अधिक किसान बीमा के साथ-साथ कृषि से संबंधित अन्य मूल्य वर्धित सेवाओं के लिए इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं. ऐप में तकरीबन 50 हजार किसान सक्रिय है, जिनकी पहुंच 20 कार्यात्मक सेवाओं तक मौजूद है. Farmitra लगभग 13 राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होने के साथ ही पूरी तरह से मुफ्त है.

" Farmitra" ऐप में उपलब्ध कराई गई प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं-

A. कृषि सेवाएं सक्षम:

  • निर्दिष्ट क्षेत्र में अलर्ट के साथ 7 दिनों के लिए प्रति घंटे मौसम पूर्वानुमान

  • पास की मंडी में सभी वस्तुओं के लिए कीमतें

  • योजना और शेड्यूल गतिविधियों को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के लिए फसल के लिए निजीकृत फसल सलाह

  • आपकी फसल के लिए हुए किसी भी संक्रमण को समझने और हल करने के लिए दृश्य फसल निदान

  • सामुदायिक मंच जो आपके क्षेत्र में दैनिक समाचार / लेख प्रदान करता है. Farmitra लाइब्रेरी सेक्शन में 2000 से अधिक लेख हैं, जैसे इवेंट्स, अलर्ट्स, सक्सेस स्टोरीज, एजुकेशन, फार्मिंग, वीडियोस, इंश्योरेंस, लाइवस्टॉक आदि.

  • अनुमोदित परीक्षण प्रयोगशालाओं, मृदा परीक्षण प्रयोगशालाओं, उर्वरक डीलरों, कोल्ड स्टोरेज, कीटनाशक जानकारी के लिए खोज करने के लिए 5 लोकेटर सेवा

कृषि सेवाएं

  • इस ऐप के जरिए सातों दिन प्रत्येक घंटे का आप मौसम के पूर्वानुमानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस ऐप के जरिए आप आसपास के मंडियों में विभिन्न वस्तुओं की कीमतों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस ऐप के जरिए आप फसलों को लेकर सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस ऐप के जरिए आप फसलों में होने वाले रोगों से बचाव हेतु विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

  • इस ऐप  के जरिए आप कम्युनिटी फोरम के माध्यम से अपने इलाके की खबर प्राप्त कर सकते हैं. Farmitra लाइब्रेरी सेक्शन में 2000 से अधिक लेख हैं, जैसे इवेंट्स, अलर्ट्स, सफलता की कहानी, शिक्षा, खेती बाड़ी, वीडियो, बीमा व पशुपालन आदि.

  • इस ऐप  के जरिए आप बीज जांच प्रयोगशाला, मृदा जांच प्रयोगशाला,उर्वरक डीलरों, कोल्ड स्टोरेज व कीटनाशक से संबंधित सेवाओं के लिए लोकेटर सेवा भी प्राप्त कर सकते हैं.

बीमा संबंधी सेवाएं

  • तेजी से और बेहतर दावा मूल्यांकन के लिए फसल हानि के कम से कम 40 सेकंड के वीडियो को रीकोड करके स्व-सर्वेक्षण विकल्प के साथ दो मिनट के भीतर फसल नुकसान की सूचना दें.

  • बीमाकृत फसल के वास्तविक समय की स्थिति की जाँच करें

  • अपने बैंक खाते के सुधारों को समर्थन अनुरोध के रूप में भेजें

  • आवेदन वापस किए गए मामलों के लिए, फसल बीमा आवेदन के प्रसंस्करण के लिए सही दस्तावेज अपलोड करें

  • बजाज बीमाकृत किसान आवेदन संख्या या बैंक खाता संख्या का उपयोग करके किसी भी मौसम और वर्ष के लिए अपने आवेदन, नीति और दावे की स्थिति देख सकते हैं.

  • मदद अनुभाग का उपयोग करके अपनी क्षेत्रीय भाषा में अपने प्रश्नों की रिपोर्ट करें और इसे 72 घंटों से कम समय में प्राप्त करें

  • प्रीमियम और बीमा राशि की गणना, फसल बीमा खरीदने और अन्य जानकारी का उपयोग करके पीएमएफबीवाई सरकारी पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी की जाँच करें. यह पूरे भारत में सभी बीमित किसानों के लिए खुला है.

  • ऐप उपभोक्ता अपने बाइक, कार, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के लिए इंश्योरेंस कवर खरीद सकते हैं.

Farmitra
Farmitra

Farmitra ऐप के जरिए प्रत्येक माह 2 लाख से अधिक किसान आवेदन और क्लेम की स्थिति के बारे में पता करने के अलावा, टोल फ्री नंबर पर फोन करके इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर समय बचाते हैं.

Farmitra  ऐप निरंतर विकसित हो रहा है और हर दिन ऐसी-ऐसी विशेषताएं इमसें शामिल हो रही है, जो आगे चलकर किसानों की मदद करने में सहायक साबित हो सकते हैं. इसके साथ ही बीमा संबंधी प्रश्नों को भी जोड़ा जा रहा है.

Farmitra  ऐप को लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है. 

English Summary: “Farmitra – Caringly Yours App” a farmer’s true friend for their Agriculture and Insurance needs! Published on: 24 February 2021, 10:51 AM IST

Like this article?

Hey! I am आशीष अग्रवाल. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News