1. Home
  2. ख़बरें

किसानों को सही समय पर मिलेंगे खाद-बीज, हर चीज पर रखी जाएगी निगरानी

Fertilizer Distribution: खाद-बीज की सही तरह से बिक्री करने के लिए सरकार ने एक अहम कदम उठाया है, जिससे किसानों को सही समय पर लाभ प्राप्त होगा.

लोकेश निरवाल
Cooperative Societies
Cooperative Societies

Cooperative Societies: खाद-बीज के वितरण में जब भी कोई अव्यवस्था होती है, तो इसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर सरकारी समितियों (Government Committees) की होती हैं. देखा जाए तो भारत के विभिन्न राज्यों से आए-दिन खाद-बीज को लेकर कुछ न कुछ परेशानियां आती ही रहती हैं.

बता दें कि किसानों व समितियों की इस खामी को दूर करने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने अपने राज्य की सहकारी समितियों को हाईटेक करना शुरू कर दिया है. इसकी तैयारी भी सरकार के द्वारा तेजी के साथ की जा रही है. बताया जा रहा है कि इस कार्य के लिए समितियों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) से लैस करने की कोशिश शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में यह कार्य पूरा हो जाएगा.

इस जिले में लगेंगे सीसीटीवी कैमरा

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में सबसे पहले खाद-बीज के वितरण (Fertilizer distribution) पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगेंगे. हमीरपुर जनपद में कुल 42 सहकारी समितियां मौजूद है. अब इन सभी को CCTV कैमरे से लैस किया जाने का काम किया जा रहा है.

कर्मचारियों को दिए निर्देश

किसान भाइयों को सही समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ने समितियों के सभी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि समितियों में मौजूद हर एक कर्मचारियों पर निगरानी रखने के लिए जल्द से जल्द कैमरा लगाए जाए.

ये भी पढ़ें: कम दाम पर यहां से मिल रहे सब्जियों के उन्नत बीज, जानें कीमत

नहीं मिलेगा उर्वरक (Will not get fertilizer)

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता आर.पी गुप्ता ने बताया जिले के जिन भी समितियों में CCTV कैमरा नहीं लगा है. वहां पर किसी भी तरह के उर्वरक का आवंटन नहीं किया जाएगा. अगर किसी दूसरे गांव से किसानों को खाद व उर्वरक (Manure and Fertilizers) उपलब्ध करवाई जाती है, तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी होगी. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि इन कैमरे की मदद से किसान व कर्मचारियों सहित खाद व उर्वरक की हर एक जानकारी सरकार के पास मौजूद होगी.

English Summary: Farmers will get fertilizers and seeds at the right time Published on: 15 August 2023, 11:20 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News