1. Home
  2. ख़बरें

मसालों की खेती से मिलेगी बंपर पैदवार, क्योंकि सरकार भी कर रही किसानों को प्रोत्साहित

आमतौर पर किसान सब्जी, धान और गेहूं की खेती करते हैं, लेकिन अधिक समय तक इस तरह की खेती करने से मिटटी की उर्वरा शक्ति काफी प्रभावित हो जाती है. इस वजह से खेत की मिटटी की उतपादन क्षमता कमजोर हो जाती है.

स्वाति राव
Spices Cutlivation
Spices Cutlivation

आमतौर पर किसान सब्जी, धान और गेहूं की खेती करते हैं, लेकिन अधिक समय तक इस तरह की खेती करने से मिटटी की उर्वरा शक्ति काफी प्रभावित हो जाती है. इस वजह से खेत की मिटटी की उतपादन क्षमता कमजोर हो जाती है.

इन्हीं समस्याओं को देखते हुए लखनऊ के कृषि विभाग ने मसालों की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं, सरकार मसालों की खेती (Spice Cultivation) के प्रति अभियान चला रही है. सरकार का कहना है कि मसालों की खेती किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. यह उत्पादन के साथ – साथ आर्थिक स्तिथि में भी काफी सुधार लाएगी.

मसालों की खेती है फायदे का सौदा (Masala Farming Profit)

"मसालों की खेती के लिए अच्छे जीवाश्म और दोमट बालुई मिटटी अच्छी मानी जाती है, जिसका पी.एच मान 6.5 – 7.5 के बीच होना चाहिए. इस संबंध में विशेषज्ञों का मानना है कि मसालों की खेती किसानों के लिए एक बेहतरीन कमाई का सौदा है. ऐसे में धनिया, मेथी, कलौंजी आदि की बुवाई नवम्बर के पहले सप्ताह में कर देना चाहिए. बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में मसालों की खेती से किसानों की आय बढ़ाने के लिए नवंबर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

मसालों की उन्नत किस्में (Improved Varieties Of Spices)

अगर धनिया की उन्नत किस्मों की बात करें, तो इसमें पंत हरितमा, आजाद धनिया और  सुगुना शामिल हैं. वहीं, मेथी की अजमेर मेथी-पांच, कस्तूरी मेथी, पूसा अर्ली बंचिंग उन्नत किस्में हैं. इसके साथ ही अजवाइन की सिलेक्शन-1, सिलेक्शन-2, गुजरात अजवाइन-1 किस्मों की बुवाई अच्छी उपज देंगी.

इस खबर को भी पढ़ें - Thyme Cultivation: किसान अजवाइन की खेती कर हो सकते हैं मालामाल, पढ़िए उन्नत किस्म और बुवाई का सही तरीका

इसेक अलावा कलौंजी की उन्नत किस्मों को देखा जाए, तो इसमें आजाद कलौंजी, पंत कृष्णा, एन‌एस -32 का नाम शामिल है. इन सभी किस्मों से किसान भाई अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें धनिया की उपयुक्त किस्मों से प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल उपज मिल सकती है. वहीँ, मेथी की किस्मों से प्रति हेक्टेयर 10 क्विंटल उपज प्राप्त कर सकते हैं. यह किस्में अधिक और अच्छी पैदावार देने की क्षमता रखती हैं.

English Summary: farmers will get bumper yield and more income from spice cultivation, the government is also encouraging farmers Published on: 25 October 2021, 03:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News