किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिले के कृषि विभाग हर संभव प्रयास करते रहते हैं, ताकि किसानों को अपनी खेती से अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसी क्रम में यूपी के बांधा के किसानों को यूपी सरकार ख़ास किस्म के पौधे की खेती करने के लिए जागरूक कर रही है. इसके लिए किसानों को सरकार ढैंचा की खेती के लिए अनुदान राशि प्रदान कर रही है.
ढैंचा खेती पर कितना मिल रहा अनुदान (How Much Subsidy Will Grant)
यूपी सरकार की तरफ से किसानों को ढैंचा पर सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें सरकार करीब 50 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान कर रही है.
उद्देश्य (Objective)
दरअसल, गेहूं की कटाई और धान की बुवाई से पहले के समय में कुछ दिन के लिए खेत खाली पड़े रहते हैं. इस बीच कई किसानों को समझ नहीं आता कि क्या करना उचित होगा. ऐसे में किसानों को अच्छा मुनाफा कमाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ढैंचा पौधे की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. सरकार का कहना है कि ढैंचा की खेती से किसानों को कई अधिक लाभ प्राप्त होंगे.
ढैंचा की खेती के फायदे (Benefits Of Dhaincha Cultivation)
-
इससे खेत में लगी खरपतवार नष्ट होंगे.
-
फसलों पर किसी भी प्रकार के कीटनाशक का बुरा प्रभाव नहीं होगा.
-
फसलों की गुणवत्ता में सुधार होगा.
-
मिट्टी की पाए जाने वाले जरूरी पोषक तत्व की मात्रा बढ़ेगी.
-
मिट्टी में जैविक खाद की तरह काम करती है.
-
मिट्टी में जल धारण की क्षमता बढ़ती है.
-
फसलों की पैदावार भी अच्छी होती है.
इसे पढ़िए - किसानों के लिए खुशखबर, बागवानी के लिए पाएं अनुदान
कृषि वैज्ञानिकों का क्या है कहना
ढैंचा खेती के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने कहा की कि ढैंचा फसल के लिए बहुत लाभदायी होता है. यह पौधों के लिए हरी खाद की तरह कार्य करता है. इसके आलवा इसकी खेती अन्य फसलों के साथ करने से फसलों पर कीटनाशक के छिडकाव की जरुरात नहीं पड़ती है. इसकी खेती से किसानों की आमदनी में जबरदस्त इजाफा होगा.
Share your comments