Farmers Protest: दिल्ली और नोएडा वासियों के लिए जरूरी सूचना है. किसानों के प्रदर्शन के चलते आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 160 गांवों में स्थित किसानों का आज एक महत्वपूर्ण और बड़ा प्रदर्शन होने वाला है. अनुमान के अनुसार, लगभग कई हजार किसान संसद के आसपास घेराव करने के लिए जाएंगे.किसानों के प्रदर्शन की योजना देखते हुए, पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है.
पुलिस ने डाइवर्रट किए रूट
इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सड़कों पर जाम की संभावना भी बन सकती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रूट डाइवर्ट किए हैं. अगर आप भी दिल्ली-नोएडा या NCR के इलाके में रहते हैं तो पुलिस की इस एडवाइजरी को अनदेखा न करें, नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी द्वारा किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाने पर, किसानों ने आज संसद घेराव का ऐलान किया था. जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
इन रास्तों पर लग सकता है जाम
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, आज सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़ी सड़कों पर भारी ट्रैफिक (Traffic Jam) रहने की उम्मीद है. पुलिस ने इसको देखते हुए लोगों से अपनी यात्रा की योजना बनाने की अपील की है. वहीं, नोएडा पुलिस का कहना है कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्या है किसानों की मांग?
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीन के बदले अधिक मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान समूहों ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए बुधवार को किसान महापंचायत और गुरुवार को दिल्ली में संसद तक मार्च करने की अपील की थी. नोएडा के यातायात विभाग ने आम जनता को दादरी, तिलपता, सूरजपुर, सिरसा, रामपुर-फतेहपुर और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न सड़कों पर रूट बदलाव के बारे में आगाह किया है. जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं.
Share your comments