देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इससे जहां आम लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं किसानों की फसलें बेमौसम बारिश से बर्बाद हो रही हैं.
बता दें कि देश के कुछ हिस्सों में किसान फसलों की कटाई का काम शुरू कर चुके हैं. लेकिन बैमौसम बारिश ने किसानों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. यूपी, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा राजस्थान सहित कई राज्यों से फसल बर्बाद होने की खबरें सामने आ रही हैं.
यूपी में गेहूं व सरसों की फसलें हुईं बर्बाद
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होने की वजह से गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हर तरफ गेहूं की फसलें गिरी पड़ी हैं. राज्य में बारिश से गेहूं और सरसों की फसलों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसके साथ ही आलू की खेत की खुदाई भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग ने आज और कल राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई है.
राजस्थान में बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि ने बर्बाद की फसलें
राजस्थान में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. यहां के कई जिलों में खेतों में खड़ी फसलें व्यापक रूप से प्रभावित हुई हैं. यहां के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे मायूस कर दिए हैं. अब किसान सरकारी मुआवजे की आशा में हैं.
मध्यप्रदेश के किसान घबराए नहीं, सरकार करेगी मदद
मध्यप्रदेश में अचानक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से व्यापक रूप से फसलें खराब हुई हैं. ऐसे में राज्य के किसान नेता और शिवराज सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि यह सरकार किसानों की सरकार है.
ये भी पढ़ेंः बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, मिर्च, प्याज समेत कई फसलों की कीमतों में आई गिरावट
किसानों को कोई दुःख, कष्ट या क्षति होती है तो हम सबसे पहले आपके साथ खड़े हुए हैं. आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश के सारे कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. आपके पूरे नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, आपकी जितनी भी क्षति हुई है, वो सरकार भरेगी.
Share your comments