Kisan Garjana Rally latest update: दिल्ली के रामलीला मैदान में सोमवार यानी 19 दिसंबर से किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में गर्जना रैली की शुरुआत की है. इस रैली के तहत किसान सरकार के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस रैली में अब तक राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात सहित कई अन्य राज्यों के 50 हजार से ज्यादा किसान एकजुट हो चुके हैं, इस संख्या के दिन प्रतिदिन बढ़ने की आशंका है.
इस रैली में हजारों की संख्या में महिला किसान पूरे जोश और उत्साह के साथ सम्मिलित हुईं और इस दौरान नारा दिया नारी शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी. रैली में मौजूद किसानों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो फिर ये प्रदर्शन और तेज हो जायेगा और सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) ने किसानों की स्थिति सुधारने के साथ ही अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली की. रामलीला मैदान में अभी भी हजारों की सख्या में किसान उपस्थित हैं. प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज कर दी जायेगी और केंद्र सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
इस दौरान मंच पर मौजूद किसानों ने केंद्र सरकार से कुछ मांगें पूरी करने की विनती करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार मांग रहे हैं, किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं. भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच से कहा है कि अगर केंद्र और राज्य सरकारों ने किसानों की मांगों पर ध्यान केंद्रीत नहीं किया तो सरकार पर संकट के बादल गहरे होना तय है.
ये भी पढे़ं: Kisan Garjana Rally: दिल्ली में किसान कर रहे 'गर्जना रैली', पुलिस ने जारी की Traffic एडवाइजरी
भारतीय किसान संघ ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का उपयुक्त मूल्य न मिलने से बहुत निराश व परेशान हैं और इस कारण वो आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं. किसानों ने सरकार से ये भी मांग की है कि सरकार लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य को लागू करने के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित करें की किसानों को ये मूल्य आसानी से मिल सके.
किसानों की प्रमुख मांगे
सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य का भुगतान हो
कृषि आदानों पर जीएसटी समाप्त हो
किसान सम्मान निधि में पर्याप्त बढ़ोतरी की जाए
जीएम फसलों की अनुमति वापस ली जाए.
Share your comments