चंपारण बिहार में महात्मा गाँधी द्वारा अंग्रेजों की किसानों के विरुद्ध की गई दमनकारी नीतियों के खिलाफ शुरू किये गए आन्दोलन के 100 वें वर्ष पुरे होने पर एक कार्य क्रम में पौध किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण संस्था द्वारा कृषि पंडित श्री सुंडाराम वर्मा को पादप जीनोम संरक्षक कृषक प्रतिदान पुरस्कार 2 0 1 5 केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने एक प्रसस्ती पत्र ,स्मृति चिन्ह एवं 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया |इस पुरस्कार की अभिशंषा उपनिदेशक कृषि विभाग ,सीकर द्वारा की गई थी और श्री सुंडा राम द्वारा संरक्षित की गई चना ,गेंहू,सरसों,अदि फसलों का मूल्याङ्कन भरतिया कृषि विज्ञानं व अनुसंधान केंद्र फतेहपुर द्वारा किया जाता रहा है |उल्लेखनीय है कि भरतिया कृषि विज्ञानं केंद्र से जुड़े चार अन्य कृषकों को भी पिछले माह राष्ट्रिय पुरस्कार मिले थे |केंद्र के प्रभारी डॉ जुनैद अख्तर ने बताया की श्री सुंडा राम राज्य के जमीन से जुड़े किसानों एवं कारीगरों को तलाशने का सराहनीय काम करते हैं
Share your comments