अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी है. बिहार के रोहतास में कृषि और राजस्व विभाग द्वारा किसानों को और भी सशक्त बनाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की जा चुकी है.
बता दें कि किसान अपनी फार्मर ID 17 तारीख से 21 जनवरी तक बनवा सकते हैं. साथ ही इस आईडी को बनवाने के लिए सरकार ने विशेष शिविरों का भी इंतजाम किया है, ताकि किसान भाई इन शिविरों में जाकर अपनी विशिष्ट डिजिटल पहचान बना सकें और पीएम किसान व अन्य सरकारी योजनओं का फायदा उठा सकें.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अब बिना फार्मर आईडी के इस योजना की किसी भी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही शुक्रवार को जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में चल रहे फार्मर आईडी रजिस्ट्री अभियान की विस्तृत समीक्षा की और इस दौरान प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत जल्द से जल्द सभी किसानों का पंजीकरण किया जाए.
क्यों आवश्यक है फार्मर आईडी?
जिन किसानों ने अभी तक फार्मर आईडी नहीं बनवाई है वह जल्द ही फार्मर आईडी रजिस्ट्री करवा लें, क्योंकि इस आईडी के बिना आपको पीएम किसान योजना की किस्त का लाभ नहीं मिल सकेंगा और साथ ही फार्मर आईडी की यूनिक पहचान के जरिए किसान भाइयों की भूमि, फसल और व्यक्तिगत जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर दर्ज होती है, जिससे सरकार को योजना का लाभ पात्र किसानों तक पहुंचाने में मदद मिलती है.
इसके अलावा अब राज्य और केंद्र सरकार की लगभग सभी कृषि संबंधी योजनाओं, अनुदान, बीज वितरण, फसल बीमा और पीएम किसान जैसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आईडी अनिवार्य कर देगी.
लापरवाही नजरअंदाज नहीं होगी
फार्मर आईडी रजिस्ट्री के विषय में जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही यह निर्देश दिया गया कि पंजीकरण के दौरान किसानों को कोई असुविधा न हो उन्हें शिविरों में पर्याप्त व्यवस्था, तकनीकी सहयोग और मार्गदर्शन सुनिश्चित करने को कहां गया है.
कहां और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन?
पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को अगर अपनी फार्मर आईडी बनवानी है, तो वह अपने क्षेत्र के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसान पंचायत स्तर पर लगाए गए विशेष शिविरों में भी सीधे जाकर अपनी फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
मोबाइल नंबर (आधार से लिंक)
-
भूमि संबंधी दस्तावेज (जमाबंदी/खतियान)
किन सरकारी हेल्पलाइन नंबर से मदद लें?
-
किसानों की सहायता के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है-
-
कृषि विभाग हेल्पलाइन नंबर 1800 180 1551 इसके माध्यम से किसान भाई मदद लें सकते हैं.
-
दूसरा नबंर है राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग 1800 345 6215 इस नंबर के जरिए भी किसानों की सहायता की जाएगी.
-
साथ ही इन नंबरों पर किसान भाई कॉल करके फार्मर आईडी, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments