1. Home
  2. ख़बरें

किसान ने कायम की मिसाल, 225 क्विंटल गेहूं सरकार को किया दान

जब भारत पर कोरोना वायरस का संकट मंडराया, तब देश का हर नागरिक इस जंग से लड़ने के लिए तैयार हो गया. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार छिन गया, तो कई दिहाड़ी मजदूर रास्ते पर आ गए. ऐसे में देश की सरकार और जनता के लिए लाखों-करोड़ों लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए, ताकि कोई देशवासी भूखा न रहे. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के किसान ने एक मिसाल पेश की है.

कंचन मौर्य

जब भारत पर कोरोना वायरस का संकट मंडराया, तब देश का हर नागरिक इस जंग से लड़ने के लिए तैयार हो गया. लॉकडाउन की वजह से कई लोगों का रोजगार छिन गया, तो कई दिहाड़ी मजदूर रास्ते पर आ गए. ऐसे में देश की सरकार और जनता के लिए लाखों-करोड़ों लोगों ने अपने हाथ आगे बढ़ाए, ताकि कोई देशवासी भूखा न रहे. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के किसान ने एक मिसाल पेश की है.

दरअसल, किसान ने कोरोना संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने का फैसला लिया है. किसान को अपने खेत से 225 क्विंटल गेहूं की पैदावार मिली है, जिससे किसान जरूरतमंदों की मदद करना चाहता है. किसान ने अपनी उपज का 225 क्विंटल गेहूं जिला प्रशासन को दान कर दिया है. किसान का कहना है कि जिला प्रशासन इस गेहूं को पिसवा कर जरूरतमंदों में बांट दे.

पहली बार किसान ने गेहूं फसल की खेती की

आपको बता दें कि इस मिसाल को कायम करने वाले किसान का नाम धर्मेंद्र सिंह लाठर है, जो कि गुजरात के वडोदरा  के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2019 में शाहजहांपुर के गुलड़िया चकझाऊ गांव में लगभग 12.25 एकड़ कृषि योग्य जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर पहली बार किसान ने गेहूं फसल की खेती की है. मगर इस वक्त किसान ने इस अनाज को जरूरतमंद परिवारों में बांटना उचित समझा.

किसान का कहना है कि देश इस वक्त गंभीर महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में हर नागरिक को देश की सेवा करनी चाहिए. इस घड़ी में कोई भूखा न रहे, इसलिए अपनी पूरी फसल जरूरतमंदों को दान कर दी है. किसान का यह कदम बहुत सराहनीय है. इस अनाज द्वारा कई जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें: बैंगन की इन उन्नत किस्मों से उपज में मिलेगी क्वॉलिटी, जानें इनकी विशेषताएं और पैदावार

English Summary: Farmer donated 225 quintals of wheat Published on: 21 April 2020, 05:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News