EV India 2024: ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर इस साल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल शो – "ईवी इंडिया 2024" आयोजित करने जा रहा है. यह शो 19 से 21 नवंबर तक चलेगा और इसमें साइकिल, बाइक और इलेक्ट्रिक कार जैसे नए और आधुनिक वाहनों को प्रदर्शित किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस शो में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय रखा गया है. आम जनता को इसमें शाम 4 से 7 बजे तक मुफ्त में एंट्री दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की प्रदर्शनी
खबरों के मुताबिक, इस साल का शो खास होने वाला है, क्योंकि इसमें केवल इलेक्ट्रिक नहीं बल्कि हाइब्रिड वाहन, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और चार्जिंग से जुड़े विभिन्न उपकरण भी देखने को मिलने वाले हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए और प्रदूषण के कारण लोग इन वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं. इस शो का उद्देश्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वे अपनी नई तकनीक और उत्पादों को जनता और व्यापारियों के सामने प्रस्तुत कर सकें.
ये भी पढ़ें: 5 साल वारंटी में 26 एचपी का पावरफुल मिनी ट्रैक्टर, जो है बागवानी का एक्सपर्ट!
150 से अधिक कंपनियों की भागीदारी
इस शो में भारत की प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की उपस्थिति भी रहने वाली है. यहां टीवीएस, टाटा मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई-बाइक गो बाय एसीईआर और क्वांटम एनर्जी जैसी कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन करती दिखेगी. इसके अलावा, चीन और जापान के भी करीब 10 से 15 विशेषज्ञ अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक को शोकेस करेंगे.
उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि
खबरों की मानें, तो इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव के भी आने की संभावना है. इस शो में दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. साथ ही लिथियम बैटरी, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे उत्पाद भी शो में प्रदर्शित किए जाएंगे.
ईवी इंडिया एक्सपो में शामिल प्रमुख उत्पाद
इस बार होने वाले ईवी इंडिया शो में साइकिल, मोटरबाइक और कार के नए मॉडल्स के साथ ही चार्जिंग उपकरण, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और सॉफ्टवेयर जैसी अत्याधुनिक तकनीक भी शामिल होने वाली है. इस शो में टीवीएस, टाटा मोटर्स, याकुजा ई-बाइक, मंत्रा ई-बाइक, जेएचवी ऑटो और गो ईजी स्मार्ट जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करेगी.
फ्री एंट्री पास पाने का मौका
ईवी इंडिया शो 2024 में मुफ्त एंट्री पास पाने के लिए यहां क्लिक करें. यह इवेंट 19 से 21 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा, जहां इलेक्ट्रिक साइकिल, बाइक, कार और हाइब्रिड वाहन प्रदर्शित किए जाएंगे. शाम 4 से 7 बजे तक आम जनता के लिए प्रवेश निशुल्क है.
Share your comments