Escorts Kubota Tractor Sales: भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अपने मार्च 2024 में हुई बिक्री के आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए है. आंकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी ने घरेलू और निर्यात बिक्री में मार्च 2023 के मुकाबले मार्च 2024 में कम ट्रैक्टरों की कम सेल की है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बिक्री में 16.1% की कमी, निर्यात बिक्री में 24.3% की गिरावट और कुल बिक्री में 16.7% की कमी का सामना किया है.
कृषि जागरण की इस पोस्ट में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर की मार्च 2024 में हुई बिक्री को विस्तार से समझते हैं.
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर घरेलू बिक्री (Escorts Kubota Tractor Domestic Sales)
एस्कॉर्ट्स कुबोटा द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मार्च 2024 में अपने ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री में 16.1% की गिरावट का सामना किया है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च 2024 में अपने 8,054 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,601 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा गया था.
ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर के दाम में हुई 30 रुपये की कटौती, जानें अपने शहर में इनके नई रेट्स
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर निर्यात बिक्री (Escorts Kubota Tractor Export Sales)
कंपनी द्वारा जारी किए सेल्स के आंकड़ों के मुताबिक, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च 2024 की निर्यात बिक्री में 24.3% की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने मार्च 2024 में 533 ट्रैक्टरों को भारत से बाहर बेचा है, जबकि मार्च 2023 में 704 यूनिट्स की निर्यात बिक्री की गई थी.
कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) (Total Sales {Domestic + Export})
अगर हम एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर्स की मार्च माह में हुई टोटल सेल्स यानी कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने मार्च 2024 में घरेलू + निर्यात बिक्री में 16.7% की कमी का सामना किया है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने मार्च में कुल 8,587 ट्रैक्टर बेचे है, जबकि मार्च 2023 में कुल 10,305 ट्रैक्टरों की बिक्री की गई है.
Share your comments