अगर आप बेरोजगारी से त्रस्त हैं तो टीचर बनने का यह सुनहरा अवसर है. दरअसल, एक लव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (ईएमआरएस) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) और हॉस्टल वार्डन की भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की है. संस्थान ने हिंदी, इंग्लिश, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत, पीईटी पुरुष, पीईटी महिला, संगीत, कला, लाइब्रेरियन, मराठी, उड़िया, तेलुगू, उर्दू, मिजो, संथाली, मणिपुरी, कन्नड, मलयालम, बंगाली और गुजराती विभाग के लिए इच्छुक कैंडिडेट से आवेदन मांगा है. तो आइये जानें आवेदन करने के लिए किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान.
इतनी है वैकेंसी
ईएमआरएस ने टीजीटी और हॉस्टल वार्डन पद पर कुल 6329 भर्तियां निकाली हैं. इसमें टीजीटी के लिए 5660 पद और हॉस्टल वार्डन के लिए 669 पद निर्धारित किए गए हैं. टीजीटी पद पर अप्लाई करने के लिए किसी भी संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और बीएड परीक्षा पास करने का प्रमाण होना जरूरी है. वहीं, हॉस्टल वार्डन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदक की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन करने की आखिरी तिथि
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तिथि 18 अगस्त, 2023 है. वहीं, टीजीटी पद के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटगरी के आवेदकों को 1500 रुपये फीस देनी है. इसके अलावा, एससी/एसटी/पीएच कैटगरी के कैंडिडेट को आवेदन की फीस देने की आवश्यकता नहीं है.
यह भी पढ़ें- बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक में जूनियर एग्जीक्यूटिव पद की भर्ती, जाने कब तक है आवेदन की तिथि
हॉस्टल वार्डन पद के लिए
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के आवेदन की फीस 1000 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी/पीएच के लिए आवेदन शुल्क माफ है.
इस जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी व आवेदन करने के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Share your comments