1. Home
  2. ख़बरें

हाथी आया चप्पलों की बाज़ार लूटने! 12000 रुपए की चप्पल पहनता है ये लचीला हाथी, तस्वीरें वायरल

तमिलनाडु में नेल्लईअप्पर मंदिर का एक हाथी 12000 रुपयों की चप्पल पहनता है. आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है, तो आइए जानते हैं इस लेख में पूरी कहानी..

रुक्मणी चौरसिया
Elephant Slippers
Elephant Slippers

तमिलनाडु (Tamil Nadu) का एक हाथी काफी शानदार चप्पलें पहनता है, जो वाकई काफी जानदार भी है. दरअसल, यह ख़बर इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल (Viral News) हो रही है, जिसमें नैलायप्पर मंदिर (Nellaiappar Temple) का ये हाथी अपनी चप्पलों से पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस हाथी का नाम गांधीमती है जो इस मंदिर का लाड़ला है.

हाथी को मिली गिफ्ट में चप्पलें 

भक्तों के प्यार और सम्मान की कोई सीमा नहीं है. इसका एक जीता-जगता उदाहरण तिरुनेलवेली जिले (Tirunelveli District) में स्थित तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक स्वामी नैलायप्पर अम्मन मंदिर में एक हाथी गांधीमती (Gandhimati) के लिए 12,000 रुपये के चमड़े के सैंडल का दान है.

नेल्लईअप्पर मंदिर

यह मंदिर ऐतिहासिक और करीब 1500 साल पुराना है. यहां दूर-दूर से लोग भगवान का नमन करने आते हैं और मंदिर के चारों ओर घूमने वाला हाथी गांधीमती को भी देखते हैं. यह 13 साल की उम्र से ही मंदिर का हिस्सा है और आज 52 साल का हो गया है.

वृद्ध हाथी को मिला भक्तों का सहारा

यह हाथी हर दिन मंदिर के चारों ओर घूमने जाता है, लेकिन उम्र और वजन के कारण कभी-कभी इसका चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही पत्थरों, कंकड़ और अन्य नुकीली चीजों से भरी सड़कों पर जानवर के पैर में चोट लग जाती है. हाथी को चलने में कठिनाई देखकर, भक्तों और हिंदू व्यापारी संघ ने एक साथ मिलकर हाथी के लिए चमड़े के सैंडल (Leather Slippers for Elephant) खरीदे जिनकी कीमत 12,000 रुपए है.

यह भी पढ़ें: Dancing Goat: ये बकरियां चलती नहीं, नाचती हैं! देखें मजेदार वायरल वीडियो

मंदिर के अधिकारियों ने पशु चिकित्सकों से संपर्क किया और उनकी सलाह के आधार पर गांधीमती को सैंडल पहनने का प्रशिक्षण दिया है. इतना ही नहीं, मंदिर और भक्तों का कहना है कि गांधीमती को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार उचित और पौष्टिकता प्रदान किया जाता है और पूर्ण जांच और आराम के लिए पुनर्वास शिविरों में भी लाया जाता है.

English Summary: elephant wears slippers worth Rs 12000, is spectacular in appearance and is alive to wear Published on: 06 July 2022, 03:33 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News