दिल्ली- NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार की रात करीब 10.20 मिनट में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने घर से बाहर निकल आए हैं.
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. सीस्मोलॉजी विभाग के अनुसार रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इस भूंकप को महसूस करने वाले नोएडा निवासी प्रतिक विकास सिंह का कहना है कि जब भूकंप आया तो वह खाना खा रहे थे, इस दौरान सामने रखी मेज और दरवाजें हिलने लगें. प्रतिक कहते है कि भूकंप के झटके बहुत तेज था, वाकई समझ आ रहा था की भूंकप के झटके क्या होते हैं.
Share your comments