1. Home
  2. ख़बरें

रेत पर खेती कर किसान कमा रहे अधिक मुनाफा

भूमि की मिटटी का निर्माण चट्टानों के छोटे महीन कड़ों, खनिज, जैविक पदार्थ वैक्टीरिया आदि का मिश्रण होता है. यह मिश्रण फसलों को उपजाऊ बनाने में बहुत महत्वपूर्ण काम करती है. अलग – अलग जगह मिटटी के कई रूप होते हैं, जैसे रेतीली मिटटी, जरजर मिटटी, पथरीली मिट्टी.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

भूमि की  मिटटी का निर्माण चट्टानों के छोटे महीन  कड़ों, खनिज, जैविक पदार्थ वैक्टीरिया आदि का मिश्रण होता है. यह मिश्रण फसलों को उपजाऊ बनाने में बहुत  महत्वपूर्ण काम करती है. अलग – अलग जगह मिटटी के कई रूप होते हैं, जैसे रेतीली मिटटी, जरजर मिटटी, पथरीली मिट्टी. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बागमती नदी के पास की रेतीली मिटटी इन दिनों किसानों के लिए सफल उपजाऊ साबित हो रही है.

बता दें कप राज्य के किसान रेतीली मिटटी (Sandy soil) पर तरबूज, खीरा एवं लौकी की खेती (Cultivation of Watermelon, Cucumber and Gourd) की तैयारी शुरू कर दी है. वहीँ दूसरी और राज्य के शिवहर के किसान भी अपना रुझान  रेतीली मिटटी पर खेती की ओर बढ़ा रहे हैं. 

दरअसल, पिपराही और पुरनहिया के इलाकों में  हर साल आती बाढ़ ने किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहुँचाया है. ऐसे में किसानों ने अब उस इलाके में खेती की उम्मीद ही छोड़ दी थी.

लेकिन साल 2000 के आसपास यूपी से आए किसानों के समूह ने रेत की जमीन को लीज पर लेकर यहां तरबूज की खेती शुरू की. इसकी पैदावार अच्छी हुई, जिससे जिले के किसान प्रेरित हो कर अब रेलती मिटटी में उत्पादन की अच्छी उम्मीद रखने लगे हैं. किसान भाई  अन्य तरह की  फसलों का उत्पादन कर रहे हैं.

इसे पढ़ें - इस राज्य के किसान लॉकडाउन में भी तरबूज की खेती से कमा रहे हैं लाखों रुपए, जानिए कैसे

बाढ़ और उर्वरता के बारे में किसानों की राय (Farmers' Opinion about Floods and Fertility)

  • बागमती नदी बाढ़ के दौरान अपनी तलछट के साथ – साथ उपजाऊ मिट्टी लाने के लिए जानी जाती है. लेकिन ये तटबंध के बाद क्षेत्र की उर्वरता नकारात्मक रूप से प्रभावित हुई है.

  • बाढ़ जैसे ही आती है तो वो अपने साथ मिटटी में पाए जाने वाले  सूक्ष्म पोषक तत्व और दोमट को ले जाती है, और पानी के घटने के बाद, ये पोषक तत्व खेतों में जमा हो जाते हैं, जहाँ वे मिट्टी की उर्वरता और उत्पादकता में सुधार करते हैं.

  • तटबंध ने न केवल उर्वरता बल्कि मछली पालन को भी प्रभावित किया. हम बाढ़ के मौसम में खाइयों में मछली पकड़ते थे. अब, तटबंध के बाद, हमने वह अवसर खो दिया है.

English Summary: earning more profit by cultivating on sand soil Published on: 18 January 2022, 03:10 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News