1. Home
  2. ख़बरें

E-Cycle Subsidy: ई-साइकिल पर मिलेगी 7 हजार रुपये तक सब्सिडी, जानिए क्या है पात्रता

अगर आप दिल्ली के निवासी हो तो आपको इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी. जो कि कुछ इस प्रकार है...

मनीशा शर्मा
cycle
इलेक्ट्रिक साइकिल की खरीद पर सब्सिडी

वर्त्तमान समय में इलेक्ट्रिक चीजों की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि तेल, डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में अब एक अच्छी खबर सामने आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इलेक्ट्रिक साइकिल की खरीद पर सब्सिडी देने वाला देश का पहला राज्य होगा. सोमवार को इस बारे में डीलरों को जानकारी दी जाएगी. सब्सिडी वाली वेबसाइट बुधवार से उपलब्ध होगी.

सरकार द्वारा पहली 1000 ई-साइकिलों पर 5,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी, इसके साथ ही 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी. बहुत जल्द ई-साइकिल बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. हीरो कंपनी के पास सरकार द्वारा स्वीकृत ई-साइकिल मॉडल (Accepted E-Bicycle Models ) की संख्या सबसे ज्यादा है.

क्या है इस ई-साइकिल की खासियत (What is the specialty of this E-cycle)

  • आप इस ई-साइकिल को एक बार चार्ज करने पर 45 किलोमीटर तक की यात्रा का मजा आराम से ले सकते हो. इसके साथ ही ई-साइकिल सब्सिडी से खरीदारों की दिलचस्पी इसकी तरफ बढ़ने की भी संभावना है.

  • सेल फोन के लिए उपयोग किए जाने वाले चार्जिंग किट के समान से ई-साइकिलों को घर पर चार्ज किया जा सकता है.

 ई-साइकिल सब्सिडी की पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria for E-Cycle Subsidy)

  • अगर आप इस ई-साइकिल सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिल्ली का निवासी होना बेहद जरुरी है और आधार कार्ड भी लिंक होना चाहिए. 

तभी आप विभिन्न स्वीकार्य मॉडलों के लिए परिवहन विभाग में आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रति व्यक्ति को केवल एक ई-साइकिल पर ही सब्सिडी दी जाएगी.

  • पहले ख़रीदे जाने वाले 1000 ई-साइकिलों पर 5,000 रुपये तक की सब्सिडी तो दी ही जाएगी. इसके अलावा 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी.

कितनी होगी ई-साइकिल की कीमत (What will be the cost of e-cycle)

  • ऑन रोड सबसे सस्ती ई-साइकिल की कीमत - 23 हजार 499 रुपये

  • ऑन रोड सबसे महंगी ई-साइकिल की कीमत - 38 हजार 185 रुपये

English Summary: E-Cycle Subsidy up to 7 thousand rupees will be available on e-cycle, know what is the eligibility Published on: 19 June 2022, 04:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News