देश की ऑर्गेनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Organic India Private Limited) ने जैविक खेती से करने वाले किसानों को धरती मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया. बता दें कि यह पुरस्कार दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 के दौरान देश के किसान भाइयों को दिया गया है. यह पुरस्कार देश के सिर्फ 5 किसानों को दिया गया, जो अपने खेतों में जैविक तरीकों से खेती करके एक सफल किसान बनें. किसानों को यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य देश में जैविक खेती को मजबूत करना और बढ़ावा देना है.
आपको बता दें कि साल 2017 में इस पुरस्कार से नवाजे गए भारत भूषण त्यागी को साल 2019 में भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. पुरस्कार का पहला स्थान गुजरात के जैविक खेती के करने वाले किसान नथानी उप्रेंदभाई दयाभाई को को दिया गया. साथ ही उन्हें पुरस्कार के साथ 5 लाख रूपए की धन राशि भी दी गई. वहीं दूसरा पुरस्कार कनार्टक के एक किसान मल्लेशप्पा गुलप्पा बिसरोट्टी को दिया गया. साथ ही इन्हें भी पुरस्कार के साथ 3 लाख रुपए की धनराशि दी गई.
उधर, वहीं तीसरा, चौथा और पांचवा धरती मित्र पुरस्कार कर्नाटक के देवराद्धी अगसनकोप्पा राजस्थान के रावत चंद और उर्मिल उर रूबी पारीक को प्राप्त हुआ. इन तीनों किसानों को भी एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी गई.
देश में जैविक खेती बड़े पैमाने (Organic farming on a large scale in the country)
आपको बता दें कि ऑर्गेनिक इंडिया के समूह प्रबंध निदेशक सुब्रत दत्ता ने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि, देश में जैविक खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहीं नहीं यह खेती पारिस्थितिकी, अर्थव्यवस्था और समाज के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों का यह काम तारीफ के लायक है.
यह भी पढ़ेः किसानों के पास 5 लाख रुपये जीतने का मौका, जल्द करें आवेदन
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, किसानों को दिए गए धरती पुरस्कार से उनके साथ हमारे संबंध में सुधार होगा और साथ ही यह संबंध बेहद मजबूत होंगे. यह पुरस्कार एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों का जैविक खेती के प्रति आत्मविश्वास बढ़ेगा और साथ ही उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ किसानों की खेती के लिए नए प्रयोगों को दुनिया के सामने लाना है.
कब की गई धरती पुरस्कार की स्थापना (When was the Earth Award established?)
खेत में रासायनिक उर्वरक और कीटनाशकों के बिना इस्तेमाल के फसलों का उत्पादन करना और साथ ही साथ खेती व मिट्टी की उर्वरक को बनाए रखने के लिए देश में जैविक खेती करने वाले किसानों को धरती पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. इस धरती पुरस्कार की स्थापना ऑर्गेनिक इंडिया ने साल 2017 में की थी.
Share your comments