1. Home
  2. ख़बरें

डॉ. राजेश कुमार बने ICAR-IIVR वाराणसी के नए निदेशक, सब्ज़ी अनुसंधान में है दो दशक का अनुभव!

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार को ICAR-IIVR वाराणसी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. डॉ. कुमार सब्ज़ी अनुसंधान में दो दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं. उनकी नियुक्ति ICAR सोसाइटी द्वारा 4 अप्रैल 2025 को स्वीकृत की गई. वे नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देंगे.

KJ Staff
Dr. Rajesh Kumar •
ICAR-IIVR वाराणसी के नया निदेशक बनें डॉ. राजेश कुमार

वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. राजेश कुमार को ICAR-भारतीय सब्ज़ी अनुसंधान संस्थान (IIVR), वाराणसी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा 4 अप्रैल 2025 को की गई, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) सोसाइटी के अध्यक्ष ने कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड की सिफारिश पर मंजूरी दी.

डॉ. कुमार पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक (जो भी पहले हो) निदेशक पद का कार्यभार संभालेंगे. उनका मुख्यालय ICAR-IIVR, वाराणसी में रहेगा, लेकिन उन्हें देश में किसी भी स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है.

डॉ. कुमार का शैक्षणिक और शोध सफर

डॉ. राजेश कुमार का जन्म 25 फरवरी 1974 को वाराणसी में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा CSKM पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली और क्वीन इंटर कॉलेज, वाराणसी से प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर से स्नातक (1991–95), जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर से सब्ज़ी विज्ञान में एम.एससी (1995–97) और पीएच.डी (1997–1999) की डिग्री प्राप्त की.

वर्षों का अनुभव और उत्कृष्ट योगदान

 डॉ. कुमार ने 1999 में ICAR-IIVR, वाराणसी में वैज्ञानिक के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की. वे 2008 से 2014 तक वरिष्ठ वैज्ञानिक और 2014 से 2023 तक प्रधान वैज्ञानिक रहे. वर्ष 2020 से 2022 तक उन्होंने AICRP (सब्ज़ी फसलें) के परियोजना समन्वय प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में काम किया और वर्तमान में वे AICRP ऑन वेजिटेबल क्रॉप्स के परियोजना समन्वयक हैं.

सम्मान और उपलब्धिया

डॉ. कुमार को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें ICAR-IIVR द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार’ (2022), हरभजन सिंह गोल्ड मेडल अवार्ड (2015 व 2019) और प्रशंसा पत्र शामिल हैं. वे TOCIC (विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय), IIT-BHU और पूर्वांचल विश्वविद्यालय समेत कई सलाहकार समितियों के सदस्य रहे हैं. इसके अलावा, वे TIFAC, DST, नई दिल्ली की ‘क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर’ पर राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं.

अनुसंधान क्षेत्र और योगदान

डॉ. कुमार ने मिर्च, टमाटर, मटर, बीज विज्ञान, पौध किस्म संरक्षण और किसानों की भागीदारी वाले बीज उत्पादन में महत्वपूर्ण अनुसंधान किया है. वे उत्तर प्रदेश कृषि विज्ञान अकादमी, भारतीय बागवानी विज्ञान अकादमी और भारतीय सब्ज़ी विज्ञान सोसाइटी के फैलो भी हैं.

LinkedIn पर डॉ. कुमार की प्रतिक्रिया: नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. कुमार ने लिखा, "ICAR-IIVR के निदेशक के रूप में नियुक्त होने पर मैं गर्वित और विनम्र महसूस कर रहा हूं." उन्होंने अनुसंधान में नवाचार, सहयोग और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई और आधुनिक कृषि की चुनौतियों से निपटने के लिए IIVR की भूमिका को और सशक्त बनाने की बात कही.

English Summary: Dr rajesh kumar appointed director icar iivr Varanasi news Published on: 07 April 2025, 04:29 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News