बेशक, आज पूरी दुनिया गम के सैलाब में सराबोर हो. कल तक मुस्कुराहते चेहरे आज मायूस हो. कल तक लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली गलियां आज वीरान हो. लोग अपने भविष्य को लेकर फिक्रमंद हो, लेकिन हम भी ठहरे सूरमा, विपरीत परिस्थितियों में खुद को विचलित नहीं होने देते हैं. अलबत्ता, कोरोना हमें शारीरिक व आर्थिक तौर पर क्षति तो पहुंचा सकता है, मगर अभी--भी उसमे इतनी कुव्वत नहीं कि वे हमारे मनोबल को कमजोर कर दे. इसकी एक बानगी हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से देखने को मिल रही है.
यकीनन, आपकी आंखें भर जाएंगी, जब आपकी निगाहें इस वीडियो पर जाएंगी. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे जिंदगी और मौत से लड़ रही कोरोना मरीज का जन्मदिन डॉक्टर मना रहे हैं. अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें गिनने पर मजबूर हो चुकी इस महिला का जन्मदिन डॉक्टर अस्पताल में ही बना रहे हैं. कोरोना के कहर से महफूज रखने के लिए डॉक्टरों ने पीपीई किट पहना हुआ है और महिला को उत्साहित करने के लिए गाना गा रहे हैं कि 'तुम जीओ हजारों साल, हैप्पी बर्थ डे टू यू'.
आपको बता दें कि यह वीडियो अभी काफी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. इस मरीज का नाम हिना बिन है. वहीं, डॉक्टरों को जैसे ही पता चला कि आज हीना बिन का जन्मदिन है, तो उसका मनोबल बढ़ाने के लिए डॉक्टर गाना गा रहे हैं. यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डॉक्टरों के इस काम की खूब प्रशंसा हो रही है.
Surat is a land of good vibes see how our doctors and medical staff from surat civil hospital cheering heena ben on her birthday....💐💐
— Neer (@Neer00305103) April 24, 2021
"कोरोना हमे रोक सकता है पर हरा नहीं सकता !"🙏 pic.twitter.com/jXB7AQAeeF
तेजी से बढ़ रहे हैं केस
यहां हम आपको बताते चले कि अभी पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को 3 लाख 53 हजार के करीब संक्रमण के मामले पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, चिकित्सक विशेषज्ञों की एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि आगामी मई माह में संक्रमण के मामले 3 लाख के पार पहुंच सकते हैं और मौत का आंकड़ा 5 हजार के पार. यकीनन, अगर ऐसा हुआ तो फिर स्थिति काफी दुरूह हो सकती है.
Share your comments