MFOI: किसानों को उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने की पहल के तहत 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा' (MFOI Bharat Kisan Yatra) का कारवां अब प्रदेश और जिला स्तर पर पहुंच गया है. MFOI (Mahindra Millionaire Farmer of India) की पहल के तहत अब जिला स्तरीय किसानों को सम्मानित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार (12 दिसंबर) को राजस्थान के कोटा में कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जिला स्तरीय मिलेनियर फार्मर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रवि की फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन और मिलेट की खेती एवं ट्रैक्टर के रखरखाव पर विशेष चर्चा भी की गई. सत्र के दौरान किसानों को कई अहम जानकारियां दी गई, साथ ही उन्हें जागरूक भी किया गया.
सत्र के दौरान किसानों को खेती में पानी के इस्तेमाल और उसके संरक्षण को लेकर माइक्रो इरिगेशन सिस्टम के बारे में बताया गया. इसके अलावा उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं से भी अवगत कराया गया, ताकि उन्हें योजनाओं की जानकारी मिल सके. सत्र के अंत में जिला स्तर पर कृषि में एक अलग पहचान छोड़ खुद को सफल बनाने के लिए कई किसानों को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एमपी मीना और कृषि जागरण एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक ने किसानों को प्रशस्ति पत्र और ट्राफी देकर कर सम्मानित किया.
'किसान भी बन सकता है रोल मॉडल'
किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर एमपी मीना ने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से कृषि जागरण की ये पहल काफी सराहनीय है. किसान खुद को किसी से कम न समझें. जिले में कृषि की अपार संभावनाओं को देखते हुऐ जिले के युवा कृषक, कृषि, डेयरी, उद्यानिकी, मधुमक्खी पालन, खाद्य प्रसंस्करण, मशरूम उत्पादन आदि को अपनाकर कृषि उद्यमी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि कृषि में रोजगार की भी आपार संभावनाएं हैं. एक किसान भी दूसरों के लिए रोल मॉडल बन सकता है.
'आने वाला समय किसानों का है'
वहीं, कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान सम्पादक एमसी डोमिनिक ने बताया कि आने वाला समय किसानों का है तथा देश भविष्य में बिलेनियर किसानों के नाम से जाना जाएगा. किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए कृषि जागरण देश के विभिन्न केन्द्रों पर मिलेनियर फार्मर सम्मान समारोह का आयोजन करेगा. सम्मान समारोह में डॉ. महेंद्र सिंह, निदेशक HRD एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक- प्रमुख, कोटा KVK, उप निदेशक, बागवानी विभाग कोटा, आनंदी लाल मीना सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद रहे.
बता दें कि किसानों को सम्मानित करने की ये पहल 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' का हिस्सा है, जो ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.
क्या है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड?
बता दें कि देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण ने बीते दिनों दिल्ली में 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड' शो का आयोजन किया था. कृषि जागरण की इस पहल ने देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम किया है.
कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया गया जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में किया गया. वहीं, कृषि जागरण की इस पहल के तहत अब प्रदेश और जिला स्तरीय किसानों को सम्मानित किया जा रहा है.
Share your comments