दिवाली (Diwali 2021) का त्योहार आते ही कई प्रोडक्टस को डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. यानि इस दिनों आप बाइक, कार, किचन का सामान समेत कई प्रोडक्टस बहुत सस्ते में खरीद सकते हैं. वैसे आजकल स्मार्टवॉच का ट्रैंड काफी चल रहा है.
अगर आप स्मार्टवॉच (Smartwatches) खरीदना चाहते हैं, तो यह समय एकदम अच्छा है, क्योंकि दिवाली पर कई बड़ी कंपनियां स्मार्टवॉच पर बंपर छूट दे रही हैं. इसके साथ ही Noise की दिवाली सेल 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. वियरेबल कंपनी की ये सेल 25 अक्टूबर 2021 तक चलने वाली है.
इस दौरान कंपनी अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रही है. कंपनी सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि ग्राहकों को कुछ प्रोडक्ट्स पर बैंक डिस्काउंट का भी फायदा दिया जा रहा है. इस सेल की जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है. तो चलिए आपको स्मार्टवॉच (Smartwatches) पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी देते हैं.
स्मार्टवॉच पर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discounts on Smartwatches)
Noise ने एक बयान में कहा है कि इस सेल में ColorFit Ultra और ColorFit Brio जैसी स्मार्टवॉच (Smartwatches) को सस्ते में खरीद सकते हैं. बता दें कि भारत में ColorFit Brio को 2,999 रुपए में लॉन्च किया गया था, जो फिलहाल 2,599 रुपए में मिल रही है.
वहीं, भारत में Noise ColorFit Ultra को 4,499 रुपए में लॉन्च किया गया था, जो इस सेल में 3,299 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही Air Buds Mini को 1,499 रुपए में लॉन्च किया गया था, जो अभी सिर्फ 999 रुपए में खरीदी जा सकती है.
ये खबर भी पढ़ें: Diwali 2021: इस दिन मनाया जाएगा दिवाली का त्योहार, जानिए मां लक्ष्मी के पूजन का शुभ मुहूर्त और भोग विधि
अगर Noise ColorFit Ultra की बात करें, तो इसमें 320×385 पिक्सल रेजोल्यूशन होता है. इसके साथ 1.75-इंच TrueView डिस्प्ले होता है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और स्टेप ट्रैकर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा वॉच में टोटल 60 स्पोर्ट्स देखने को मिलते हैं.
अन्य प्रोडक्टस पर डिस्काउंट (Discount on other products)
अगर Air Buds+ की बात करें, तो भारत में 1,999 रुपए में इसकी लॉन्चिंग की गई थी. मगर इस दिवाली सेल में ग्राहक इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 1,799 रुपए में खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस दिवाली सेल के दौरान HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 10 प्रतिशत एडिशनल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
Share your comments