भारत की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने मथुरा के गोवर्धन में चैरिटेबल डिस्पेंसरी "धानुका हेल्थ केयर" का उद्घाटन किया. गोवर्धन में परम पूजनीय राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज व अन्य संतों ने औषधालय का उद्घाटन किया. यह औषधालय श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों के लिए ओपीडी, पैथ लैब, ईसीजी, एक्स-रे और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित है.
आपको बता दें कि यह औषधालय मथुरा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करने आते हैं. गोवर्धन में कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं थी, जबकि मथुरा और वृंदावन में बहुत सारी सुविधाएं हैं. ऐसे में धानुका द्वारा शुरू किया गया "धानुका हेल्थ केयर" वहां के स्थानीय निवासी और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.
धानुका कंपनी के बारे में-
भारत की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड किसानों को बेहतर फसल, बेहतर खेती-बाड़ी और बढ़िया जीवन का सपना साकार करने में मदद करती है. इसलिए किसानों के बीच धानुका पसंदीदा ब्रांड है. इसका व्यापक मार्केटिंग नेटवर्क जो कि भारत के दूरदराज के इलाकों तक फैला हुआ है, खेतीबाड़ी से होने वाली आय में वृद्धि, एग्रो-केमिकल्स के मामले में लागत-लाभ का बेहतर अनुपात, बेहद विविधिकृत उत्पाद रेंज जिसमें सभी प्रकार की फसलों से संबंधित लगभग सभी समस्याओं के समाधान हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने धानुका एग्रीटेक के अत्याधुनिक रिसर्च एवं ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया
यही नहीं धानुका एग्रीटेक ब्रांड बिक्री के लिहाज से भारत की पांच शीर्ष कंपनियों में से एक है. कंपनी की देशभर के सभी प्रमुख राज्यों में मार्केटिंग कार्यालय के जरिए अखिल-भारतीय नेटवर्क है तथा 7500 से अधिक वितरण एवं डीलर भारतभर में 80,000 रिटेलर्स को बिक्री करते हुए 1 करोड़ से अधिक किसानों तक पहुंचते हैं.
Share your comments