देश का सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत एक इंटर्नशिप शुरु करने जा रहा है. यह इंटर्नशिप इस वर्ष को छात्रों के ही होगी. कुलपति योगेश सिंह ने कहा है कि कुलपति इंटर्नशिप योजना (वीसीआईएस) का उद्देश्य छात्रों को स्किल देना और उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टीकल शिक्षा प्रदान करना है.
ये छात्र से सकेंगे इस योजना का लाभ
दिल्ली विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर किसी भी पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले सभी रेगुलर छात्र वीसीआईएस के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, दिल्ली विश्वविद्यालय के विभागों, केंद्रों और संस्थानों की आवश्यकताओं के आधार पर इंटर्नशिप पूरे साल उपलब्ध होगी.
ये है इंटर्नशिप का उद्देश्य
कुलपति योगेश सिंह के बयान के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य छात्रों को कौशल सीखने और विश्वविद्यालय प्रणाली के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करने का है. यह छात्रों को इस नए दौर में कमाई के नवीन तरीकों के साथ समग्र ज्ञान को जोड़ने का एक तरीका है.
ये भी पढ़ें: Skymet Weather दे रहा नौकरी का मौका, इस तरीके से करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में इंटरव्यू के आधार पर होगा और कुल 200 लोगों को लिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के कार्यालय को सौंपी गई है.
इंटर्नशिप की राशि
नियमित इंटर्न को 5,000 रुपये प्रति माह जबकि समर इंटर्न को 10,000 रुपये प्रति माह मिलेगा. प्रत्येक वित्तीय वर्ष में वजीफे में पांच प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इसके साथ में इंटर्नशिप कार्यकाल के अंत में डीएसडब्ल्यू से एक प्रमाण पत्र और संबंधित रोजगार विभाग, केंद्रों और संस्थानों से मूल्यांकन रिपोर्ट दी जाएगी. दस्तावेज़ में उल्लेख किया गया है कि इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, और विधिवत जमा किया गया आवेदन अधिकतम छह महीने के लिए वैध होगा.
Share your comments