खेल हमारे लिए बहुत महत्व रखता है. भारत भी खेल की सूची में काफी आगे बढ़ रहा है. देश से लेकर विदेशों तक खिलाड़ी हमारे देश का नाम रौशन कर रहे हैं, जिसमें क्रिकेट, कब्ड्डी, जेवलिन थ्रो जैसे खेल शामिल हैं. खिलाड़ियों को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक अच्छे प्रशिक्षण की जरूरत होती है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए समय सीमा बढ़ा दी है.
स्पोर्ट्स स्कूल में इच्छुक छात्र अब 12 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए दाखिले की प्रक्रिया 22 जून से शुरू हुई थी, जिसकी अंतिम तारीख 5 जुलाई 2022 निर्धारित की गई थी. मगर अब स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी कर समय सीमा में बदलाव किया है.
समय के साथ उम्र सीमा में बढ़ोतरी ( Increase in age limit over time)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस पर कहा कि नई पहल के माध्यम से सरकार का लक्ष्य कम उम्र से ही खेल प्रतिभाओं का पोषण करना है और उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करके अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओँ के लिए तैयार करना है.
मनीष सिसोदिया ने कहा “हम अपने दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में अधिक युवा खेल प्रतिभाओं को लाना चाहते हैं. इसके लिए हमने न केवल आवेदन की समय सीमा बढ़ाई है, बल्कि आयु मानदंड में 6 महीने की छूट भी दी है. इससे युवा खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में अपना उज्जवल भविष्य तैयार कर पाएंगे".
कैसे करें आवेदन (how to apply for admission in delhi sports college)
छात्र दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधिकीरिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, अब आयु गणना की कट-ऑफ तारीख 31.03.2022 से बढ़ाकर 30.09.2022 कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : Career in Agriculture: 12वीं के बाद कृषि क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर
पंजीकरण (registration) बंद होने के बाद मेरिट के आधार पर छात्रों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद छात्रों को टैलेंट स्काउटिंग कैंप में आमंत्रित किया जाएगा. जहां उन्हें विभिन्न टेस्टों से गुजरना होगा. टेस्ट पास करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को दिल्ली के स्पोर्टस स्कूलों में दाखिला मिलेगा.
Share your comments