Delhi MCD Election Result: दिल्ली नगर निकाय (MCD) चुनावों के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी देखने को मिल रही है. वहीं, कांग्रेस रेस से गायब नजर आ रही है. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था. इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव का लाइव अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें...
पहली बार दिल्ली एमसीडी में बनी आप सरकार
दिल्ली नगर निगम में पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है. एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने शानदार जीत हासिल की. अब तक 240 सीटों पर आए नतीजों में आप ने 131 पर जीत हासिल की. जबकि 3 पर पार्टी आगे चल रही है. बीजेपी को 99 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 4 पर पार्टी आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है. जबकि 3 पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की.
दिल्ली निकाय चुनाव में अब तक 209 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. जिसमें आप ने 111 सीटों पर जीत हासिल की है. जबकि बीजेपी को 91 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. निर्दलीय के खाते में एक सीट गई है. आप 21 सीट, बीजेपी 14 सीट और कांग्रेस 2 बढ़त बनाए हुए है. जबकि निर्दलीय 3 और AIMIM एक सीट पर आगे चल रही है.
दिल्ली नगर निगम की 196 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को 106 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. 84 सीटों पर बीजेपी को मिली है. कांग्रेस ने 5 पर ही जीत सकी है. 1 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है. AAP अभी 26, बीजेपी 20, कांग्रेस 5 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
एमसीडी चुनाव में 169 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती. जबकि 72 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है. कांग्रेस ने चार सीटें जीती हैं. जबकि एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है. वहीं, आप अभी 45 सीटों पर जबकि बीजेपी 28 पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 5 सीट पर आगे है. वहीं, दो सीट पर निर्दलीय और 1 सीट पर AIMIM आगे चल रही है.
आम आदमी पार्टी को दिल्ली नगर निगम चुनाव में बहुमत मिल गया है. पार्टी ने अब तक 126 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. वहीं बीजेपी ने 97 और कांग्रेस ने 7 और अन्य ने 3 पर जीत हासिल की है.
अभी तक दिल्ली नगर निगम की 55 सीटों पर नतीजे आ चुके है. इनमें से आप ने 31 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं बीजेपी ने 32 पर जीत मिली है. कांग्रेस अब तक 4 सीटों पर जीत चुकी है. चुनाव आयोग के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 101 सीटों पर आगे है, और बीजेपी 74 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस 6 पर आगे चल रही है.
अब तक की मतगणना में 30 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने 14-14 सीटों पर जीत कर ली है. जबकि कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है. आप 116 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी 91 जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है. 3 सीटों पर निर्दलीय और 1 सीट पर बसपा का उम्मीदवार आगे हैं.
अभी तक एमसीडी की 16 सीटों पर नतीजे आए चुके हैं. इनमें से बीजेपी ने 10 पर, जबकि आप ने 6 पर जीत हासिल की है. वहीं आम आदमी पार्टी अभी 121 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 96 सीटों पर आगे चल रही है. अब तक आए नतीजों और रुझानों के मुताबिक, आप को 42.4% जबकि बीजेपी को 38.5% वोट मिलता नजर आ रहा है. गीता कॉलोनी से बीजेपी की उम्मीदवार नीमा भगत जीत हासिल की है.
चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती के लिए कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है और वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है.
चुनाव आयोग ने मतगणना के समय कोई गड़बड़ी ने हो इसके लिए ECIL (Electronics Corporation of India Limited) के 136 इंजीनियरों को भी तैनात किया है. दिल्ली प्रशासन की ओर से मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र में सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों की ही एंट्री है.
आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर
दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 बजे से मतगणना हो रही है. 1 घंटे बाद बीजेपी और आप के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है. वहीं, कांग्रेस इस रेस से बाहर नजर आ रही है. यही वजह है कि कांग्रेस दफ्तर का अभी तक ताला भी नहीं खुला है. सुबह 9:25 बजे तक की मतगणना के रुझान में आम आदमी पार्टी 128 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी ने 116 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस 6 सीटों पर लीड कर रहा है. बता दें कि 126 सीटों पर बहुमत है. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से भाजपा का कब्जा है. हालांकि इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी एमसीडी में अपनी सरकार बनाते नजर आ रही है.
Share your comments