December Bank Holidays: दिसंबर का महीना आज से शुरू हो गया है. ऐसे में अगर बैंक से संबंधित आपका भी कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द निपटा लें. क्योंकि, दिसंबर के महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं. RBI कैलेंडर के अनुसार दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. हलांकि इस लिस्ट में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा लिस्ट में राज्यों के हिसाब से त्योहार और जयंती की छुट्टी भी शामिल है. दिसंबर में विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस, क्रिसमस, आदि के कारण कुछ राज्यों में बैंक लगातार कई दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में आप भी एक बार लिस्ट के अनुसार अपने राज्य में बैंक की छुट्टियां चेक कर लें, ताकि आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.
दिसंबर 2023 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
1 दिसंबर- राज्य स्थापना दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक में अवकाश रहेगा.
3 दिसंबर- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
4 दिसंबर- फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा के पणजी में बैंक रहने वाले हैं.
9 दिसंबर- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
10 दिसंबर- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
12 दिसंबर- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
13 दिसंबर- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
14 दिसंबर- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
17 दिसंबर- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं.
18 दिसंबर- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
23 दिसंबर- चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक रहने वाले हैं.
24 दिसंबर- रविवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 दिसंबर- क्रिसमस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
26 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
30 दिसंबर- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
31 दिसंबर- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
छुट्टियों के बाद भी नहीं होगी दिक्कत
बता दें कि पिछले कुछ सालों में बैंकिंग सिस्टम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं के चलते अब बैंक बंद रहने के बावजूद भी लोगों को ज्यादा दिक्कतें पेश नहीं आती. इन 18 दिनों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी. जिसके चलते आप अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को भी निपटा सकेंगे. बैंक बंद होने की स्थिति में एक खाते से दूसरे खाते में पैसे पहुंचाने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Share your comments