वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब तक कोरोना के संक्रमण से लाखों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. वहीं, 4 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. इसी क्रम में देशभर में लॉकडाउन लगाया है. आज फिर से लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी गई है. इस लॉकडाउन के दौरान सभी लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है. लेकिन सबसे किसानों को करना पड़ रहा है. हालांकि, केंद्र व राज्य सरकार किसानों को राहत देने के लिए अभी तक कई पहल कर चुकी हैं. इसी क्रम में लॉकडाउन के बाद किसानों का कृषि लोन माफ किया जाएगा. दरअसल पंजाब के कृषि मंत्री बादल ने बताया कि “किसानों के लोन माफी के लिए 2 हजार करोड़ का बजट तैयार है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से समय बढ़ा दी गई है.”
उन्होंने आगे कहा, “समय बढ़ने से किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने जो वादा किया है, उसे वह निभाएगी. उन्होंने बताया कि किसानों के लोन माफी के लिए पहले ही बजट सत्र में इन चीजों को रखा जा चुका है. पहले चरण में मुख्यालय में कैंप लगाकर किसानों को इसका लाभ मिलेगा. कृषि लोन से संबंधित सभी बैंको से इसकी पूरी सूची भी ले ली गई है. इस माफी में सिर्फ कृषि से ही जुड़े लोन ही शामिल होंगे. इसमें केसीसी लोन से लेकर धान-बीज के लोन शामिल होंगे. लेकिन कृषि उपकरण को इसमें शामिल नहीं किया गया है और ना ही खेती के लिए ट्रैक्टर लोन भी इसमें शामिल नहीं है. इस लोन से करीब 20 लाख किसानों को लाभ मिलेगा. जो पिछले वित्तिय वर्ष से लोन लिए हैं उन्हें भी शामिल किया गया है.”
Share your comments