मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व बकरीद आने वाला है. ऐसे में इन दिनों बाजारों में बकरियों की बोली लग रही है और लोग बढ़-चढ़कर बकरीद के लिए बकरा खरीद रहे है. इसी बीच इस वीडियो ने सबको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है. इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर @baaghi नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ उसने लिखा है कि ‘’जब आप बाजार से बिना बिके वापस लौटते हैं...’’.
When you return unsold from the market... pic.twitter.com/xtcfQyKCdc
— Florentino Ariza (@_baaghi__) July 4, 2022
‘Dancing Goat’ का वीडियो वायरल
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बकरियां ठुमक-ठुमक कर चल रही हैं, जैसे मानों वो डांस कर रही हो. इस वीडियो के साथ बहुत मजेदार गाना भी सुनाई दे रहा है. वीडियो में बकरियों को देखकर लोगों ने इनको ‘Dancing Goat’ का नाम दे दिया.
क्या ये बकरियां पाकिस्तान की नस्ल है?
ट्विटर यूजर्स इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इनमें से कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्होने इस बकरी को पाकिस्तान की नस्ल ‘Nachi’(Dancing Goat) बताई है.
वहीँ @CJaipur1 नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ये क्या अमानवीय व्यवहार है, उनके आगे के पैरों को एक छोटी डोरी से बांधा गया है ताकि वे भाग न सकें.
ये भी पढ़ें: Viral Song: काला अंगूर का वीडियो मचा रहा धूम, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर आए दिन होते हैं जानवरों के वीडियो वायरल
बता दें कि आए दिन सोशल मीडिया पर जानवरों के आजीबों-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. किसी वीडियो को देखकर लोग हंसी के मारे फूले नहीं समाते तो वहीं कई सारे वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को चौंका देते हैं.
इसी बीच इन दिनों बकरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. फिलहाल इस वीडियो को अब तक 6 लाख लोगों ने देखा है और 7 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है.
Share your comments